संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) पूरे देश में 41 केंद्रों पर 04 फरवरी 2018 (रविवार) को UPSC CDS परीक्षा I 2018 का आयोजन करने जा रही है.
UPSC ने भारतीय सैन्य अकादमी (100 पद), भारतीय नौसेना अकादमी (45 पद), वायु सेना अकादमी (32 पद) और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (225 पद) के लिए सीडीएस परीक्षा I 2018 के तहत 414 रिक्त पदों की अधिसूचना जारी की है.
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वो 04 फरवरी 2018 से पहले आधिकारिक साइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा के समय और स्थान से संबंधित विवरण एडमिट कार्ड पर उपलब्ध हैं.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के समय पहचान संबंधित प्रमाण जैसे कि आइडेंटिटी कार्ड इत्यादि के साथ-साथ 3 फोटोग्राफ (प्रत्येक सत्र के लिए एक समान तस्वीर) और ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट साथ लेकर जाएँ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation