यूपीएससी ने कंबाइंड संयुक्त कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा को 20 नवम्बर 2016 को आयोजित करने का निर्णय लिया है. यूपीएससी संयुक्त कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा निम्न पदों की भर्ती हेतु शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाएगी.
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 02 पद हैं जो कि रक्षा मंत्रालय, रक्षा उत्पादन विभाग, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ एरोनाटिकल क्वालिटी ऐश्योरेंस (डीजीएक्यूए) के अतंर्गत हैं. विज्ञापन संख्या-03/2016 तिथि 13 फरवरी 2016.
एक्स्ट्रा असिस्टेंट डायरेक्टर के 09 पद हैं जो कि गृह मंत्रालय में समन्वय निदेशालय (पुलिस वायरलेस) के अंतर्गत हैं. इन्हें अधिसूचना संख्या 04/2016 तिथि 27 फरवरी 2016 के अंतर्गत विज्ञापित किया गया था.
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 20 पद हैं जो कि रक्षा मंत्रालय, रक्षा उत्पादन विभाग, वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (डीजीएक्यूए) के अंतर्गत हैं. इन्हें अधिसूचना संख्या 12/2016 तिथि 09 जुलाई 2016 के अंतर्गत विज्ञापित किया गया था.
जूनियर वर्क मैनेजर (सिविल) के 04 पद हैं जो कि रक्षा मंत्रालय, रक्षा उत्पादन विभाग, आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड में हैं.
केवल यूपीएससी संयुक्त कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को साक्षात्कार और आगे की भर्ती औपचारिकताओं के लिए बुलाया जाएगा. यूपीएससी संयुक्त कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा में 02 घंटे अवधि के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसतें गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक अंक दिए जायेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटा जाएगा.
उम्मीदवार यूपीएससी संयुक्त कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा के लिए आयोग की अधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट परीक्षा के प्रवेश पत्र के रूप में प्रयुक्त कर सकते हैं.
उम्मीदवार यूपीएससी संयुक्त कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं अन्य विवरण को देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation