UPSC कंबाइन्ड मेडिकल सर्विसेस एग्जीमिनेशन 2017 के लिए दिनांक 13 अगस्त 2017 को आयोजित UPSC CMS एग्जाम 2017 का लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. चयनित उम्मीदवार साक्षात्कार / पर्सनेलिटी टेस्टके लिए पात्र हैं.
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि पात्रता मानदंडों की पूर्ति के लिए सभी मामलों में उम्मीदवारी अस्थायी विषय है. उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए परीक्षा के नियमों के अनुसार विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) भरने की आवश्यकता है. डीएएफ आवेदन भरने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2017 है.
UPSC कंबाइन्ड मेडिकल सर्विसेस एग्जीमिनेशन 2017 साक्षात्कार अस्थायी रूप से अक्टूबर 2017 के आखिरी हफ्ते में शुरू हो जाएंगे. साक्षात्कार / पर्सनेलिटी टेस्ट की सही तिथियां कॉल लेटर्स के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से भेजी जाएंगी.
UPSC CMS एग्जाम 2017 के परिणाम की अंतिम घोषणा के बाद असफल उम्मीदवारों के अंक पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगें. उम्मीदवार परीक्षा या परिणाम के बारे में किसी भी जानकारी / स्पष्टीकरण के लिए UPSC फेसिलेशन काउंटर से संपर्क कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation