संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने रसायन विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की अंतिम परिणाम अधिसूचना 2017 जारी कर दी है. आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, उच्च और तकनीकी शिक्षा निदेशालय, पुडुचेरी सरकार के तहत सरकार के कला और विज्ञान कॉलेजिस/ कांची मामनिवर केंद्र में पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज हेतु रसायन विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए 20 उम्मीदवारों को चुना है.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 24 जुलाई 2017 से 28 जुलाई 2017 तक तथा 31 जुलाई 2017 और 01 अगस्त 2017 तक उक्त पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया था. आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट पर परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार www.upsc.gov.in पर अपना नाम और रोल नंबर डालकर परिणाम देख सकते हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए UPSC परीक्षा का अंतिम परिणाम यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation