UPSC IES Exam 2020: इस वजह से हुई परीक्षा कैंसिल

Jun 15, 2020, 10:22 IST

UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली IES (इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस ) परीक्षा को आयोग ने 2020 में कोई भी वैकंसी ना होने के कारण कैंसिल कर दिया  है। पढ़ें डिटेल्स: 

 UPSC IES 2020: परीक्षा इस वजह से हुई कैंसिल
UPSC IES 2020: परीक्षा इस वजह से हुई कैंसिल

(UPSC) संघ लोक सेवा आयोग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के द्वारा यह घोषणा की है कि इस वर्ष यानी 2020 में (IES) इंडियन इकोनॉमिक सर्विस की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। संघ ने यह फैसला वित्त मंत्रालय के द्वारा IES में कोई भी वेकन्सी ना होने की जानकारी देने के बाद लिया है। अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देते हुए आयोग ने लिखा की "वित्त मंत्रालय द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जामिनेशन, 2020 आयोजित नहीं किया जाएगा। "

UPSC (IAS) Prelims 2020: परीक्षा की तैयारी के लिए Subject-wise Study Material & Resources

UPSC ने 5 जून को जारी किया था नया एग्जाम कैलेंडर 

बता दें की भारत में कोरोना महामारी के संक्रमण की वजह से आयोग ने मार्च 2020 से जून 2020 तक होने वाले सभी एग्ज़ाम्स को स्थगित कर दिया था। आयोग ने 5 जून को एक नया परीक्षा कैलेंडर निकाल कर इन सभी परीक्षाओं की नई परीक्षा तिथि की घोषणा की। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार UPSC सिविल सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा अब 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पहले 31 मई के लिए निर्धारित थी। 

Positive India: जानें 7 IAS अफसरों के बारे में जिन्होंने समाज को सुधारने में दिया अद्वितीय योगदान

20 जुलाई से होंगे स्थगित किये गए UPSC सिविल सेवा 2019 के इंटरव्यू 

आयोग ने UPSC (IAS) परीक्षा 2019 के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) जो 23 मार्च से 3 अप्रैल, 2020 के बीच निर्धारित किए गए थे कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से स्थगित कर दिए थे। यह इंटरव्यू अब 20 जुलाई से लिए जाएंगे। UPSC द्वारा दिए गए नोटिफिकेशन UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पढ़े जा  सकते हैं। 

UPSC के लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए जागरण जोश के साथ बने रहें!

UPSC (IAS) Prelims 2020 की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण NCERT पुस्तकें 



Sakshi Saroha is an academic content writer 3+ years of experience in the writing and editing industry. She is skilled in affiliate writing, copywriting, writing for blogs, website content, technical content and PR writing. She posesses trong media and communication professional graduated from University of Delhi.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News