(UPSC) संघ लोक सेवा आयोग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के द्वारा यह घोषणा की है कि इस वर्ष यानी 2020 में (IES) इंडियन इकोनॉमिक सर्विस की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। संघ ने यह फैसला वित्त मंत्रालय के द्वारा IES में कोई भी वेकन्सी ना होने की जानकारी देने के बाद लिया है। अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देते हुए आयोग ने लिखा की "वित्त मंत्रालय द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जामिनेशन, 2020 आयोजित नहीं किया जाएगा। "
UPSC (IAS) Prelims 2020: परीक्षा की तैयारी के लिए Subject-wise Study Material & Resources
UPSC ने 5 जून को जारी किया था नया एग्जाम कैलेंडर
बता दें की भारत में कोरोना महामारी के संक्रमण की वजह से आयोग ने मार्च 2020 से जून 2020 तक होने वाले सभी एग्ज़ाम्स को स्थगित कर दिया था। आयोग ने 5 जून को एक नया परीक्षा कैलेंडर निकाल कर इन सभी परीक्षाओं की नई परीक्षा तिथि की घोषणा की। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार UPSC सिविल सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा अब 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पहले 31 मई के लिए निर्धारित थी।
Positive India: जानें 7 IAS अफसरों के बारे में जिन्होंने समाज को सुधारने में दिया अद्वितीय योगदान
20 जुलाई से होंगे स्थगित किये गए UPSC सिविल सेवा 2019 के इंटरव्यू
आयोग ने UPSC (IAS) परीक्षा 2019 के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) जो 23 मार्च से 3 अप्रैल, 2020 के बीच निर्धारित किए गए थे कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से स्थगित कर दिए थे। यह इंटरव्यू अब 20 जुलाई से लिए जाएंगे। UPSC द्वारा दिए गए नोटिफिकेशन UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पढ़े जा सकते हैं।
UPSC के लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए जागरण जोश के साथ बने रहें!
UPSC (IAS) Prelims 2020 की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण NCERT पुस्तकें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation