उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने सेवानिवृत आइएएस अधिकारी सीबी पालीवाल को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का चेयरमैन नियुक्त किया है. इसके अन्य सदस्यों में हृदय नारायण राव, डॉ. सीमा रानी, डॉ. ओंकार प्रसाद मिश्र, अरूण कुमार सिन्हा तथा डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल को नियुक्त किया गया है.
विगत 19 मार्च 2017 को तत्कालीन मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने आदेश जारी कर सभी गैर शासकीय सलाहकारों, निगमों, विभागों व समितियों में अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सदस्यों को हटाने का आदेश जारी किया था. इसी के साथ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के पद भी रिक्त हो गए. अब इन पदों पर पुन: नियुक्ति की गई है.
चेयरमैन चंद्रभूषण पालीवाल राज्य के साथ ही केंद्र सरकार की सेवा में भी लंबे समय तक नियुक्त रहे हैं. उनको केंद्र सरकार ने जुलाई 2010 में भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) का सीवीओ (मुख्य सतर्कता अधिकारी) नियुक्त किया था.
प्रदेश सरकार द्वारा नए अध्यक्ष की नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया को आसान और तीव्र करना है. समूह ख से नीचे, समूह 'ग' के सभी पदों पर सीधी भर्ती, जिनमे सिविल सचिवालय, बोर्ड या निगम य किसी अन्य वैधानिक निकाय में राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित पदों पर उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष और उसके सदस्यों के मार्गदर्शन में की जाएगी.
नियुक्ति प्राधिकारी की अन्य जिम्मेदारियों में वर्ष के दौरान खाली पदों पर की जाने वाली भर्ती और नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी कमीशन को देना. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रिक्त पदों की संख्या पर भर्ती भी अध्यक्ष और उसके सदस्यों के शामिल प्राधिकार के अधीन की जाएगी.
रिक्तियों की संख्या निर्धारित होने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. नियुक्त सदस्यों की जिम्मेदारियां उम्मीदवारों की परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित करने और नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन करने की भी होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation