आधुनिकता के इस दौर में समाज की प्रत्येक गतिविधियाँ तकनिकी गत साधनों से लैस होती जा रही हैं . हमारे सामाजिक सरोकार, सांस्कृतिक गतिविधियाँ और रीती रिवाजों को निभाने की प्रक्रिया में भी परिवर्तन होने लगा है. उदाहरण के लिए पहले शादी जैसे समारोह के लिए लोग 6 महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते थे. लम्बे अवधि की तैयारी के बाद इस तरह के समरोहों का सफल आयोजन होता था. लेकिन आज के इस व्यावसायिक दौर में शादी जैसे समारोह भी किसी प्रोफेशनल वेडिंग प्लानर की सहयता से दो से तीन दिन के बीच आसानी से बड़ी सफलता पूर्वक आयोजित किये जाते हैं. अगर आपको नाचना, गाना, शादियों या पार्टी में जाना पसंद है तो आप एक वेडिंग प्लानर के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
एक वेडिंग प्लानर का काम अपनी रचनात्मकता के माध्यम से दूसरों की शादियों में तथा खुशियों में चार चांद लगाने का होता है.शादी के समारोह को यादगार बनाने की सारी जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर को सौप दी जाती है.आमतौर पर वेडिंग प्लानर सेरेमनी के लिए प्लान करते हैं, पार्टी ऑग्रेनाइज करने के अलावा वेन्यू डेकोरेशन और इंटरटेनमेंट का इंतजाम भी करते हैं.
अगर आप में भी एक अच्छे वेडिंग प्लानर बनने के गुण मौजूद है तो आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर चुनकर सफलता अर्जित कर सकते हैं.
एक सफल वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपको निम्नांकित बातों पर ध्यान देना चाहिए –
समाज के सभी वर्गों में होने वाली शादी की परम्परा का ज्ञान – अगर आप एक वेडिंग प्लानर बनना चाहते हैं तो आपको विशेष साहित्य और समाजशास्त्र की किताबों का अध्ययन कर भिन्न भिन्न वर्गों की शादियों की परम्पराओं के विषय में पूर्ण ज्ञान अर्जित करना चाहिए ताकि आप किसी भी तरह की शादी का टेंडर ले सकें.
निर्धारित बजट में काम करने की योग्यता - एक वेडिंग प्लानर को मितव्ययी होना चाहिए तथा एक निश्चित बजट में मनोनुकूल कार्य करने की कला में पारंगत होना चाहिए. चूँकि शादियों के लिए लोग एक निश्चित राशि का भुगतान कर अपनी डिमांड के अनुकूल समारोह का आयोजन करवाना चाहते हैं. इसलिए सभी खर्चे बजट और मांग के हिसाब से करने का गुण एक वेडिंग प्लानर में होना चाहिए.
तात्कालिक फैशन की पूर्ण जानकरी – जिस समय विशेष में समारोह का आयोजन करना है, उस समय फैशन का ट्रेंड क्या है ? यह जानना एक वेडिंग प्लानर के लिए बहुत आवश्यक है. वेडिंग प्लानर का काम फैशन, खाना, म्यूजिक, सगाई से लेकर शादी के मंडप तक की सजावट तथा बारात की स्वागत से लेकर दावत में क्या क्या शामिल करना है ? इन सभी चीजों का निर्धारण करना होता है. अतः उसे तात्कालिक फैशन के विषय में हमेशा अपडेट रहना चाहिए.
धैर्य पूर्वक किसी भी समस्या को हल करने की प्रवृति – वस्तुतः शादी जैसे बड़े समारोह में कहीं न कहीं कमी रहने तथा छोटी मोटी गड़बड़ियों के होने की आशंका हमेशा बनी रहती है. किसी भी आयोजन के दौरान कहीं भी किसी भी व्यवस्था के गड़बड़ होने पर उसे तत्काल सही रूप देना एक अच्छे वेडिंग प्लानर का काम होता है यानि उसके पास एक अच्छात बैकअप प्लाकन होना चाहिये.
प्रभावशाली संवाद शैली – एक वेडिंग प्लानर में आपनी बात प्रभावशाली तरीके से किसी के सामने रखने तथा उसे कनविंस करने की पूर्ण क्षमता होनी चहिये. उसे अपनी रचनात्मकता से दूसरों को प्रभावित करना होता है इसलिए आकर्षक संवाद शैली इस व्यवसाय की एक आवश्यक मांग है.
सेल्स और मार्केटिंग का पूर्ण ज्ञान - एक वेडिंग प्लानर के पास सेल्स और मार्केटिंग का पूरा ज्ञान होना चाहिए. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सैद्धांतिक ज्ञान के अलावा व्यावहारिक ज्ञान भी होना चाहिए. बिजनेस कार्ड बनाना,मित्रों और रिश्तेदारों को सूचना देना, ऑनलाइन विज्ञापन पोस्ट करना तथा वेबसाईट बनाना आदि कार्य भी आना चाहिए.
टाइम लाइन के अंतर्गत काम करने की क्षमता - एक वेडिंग प्लानर को समय का पाबंद होना चाहिए. शादियाँ हमेशा एक निर्धारित समय या तिथि को ही होती हैं. इसके आगे पीछे होने की संभवना बहुत कम होती है. अतः एक निश्चित समय सीमा में कार्य को बिना परेशानी के कुशलता पूर्वक पूरा करने की योग्यता होनी चाहिए.
निष्कर्ष -श्रम सांख्यिकी ब्यूरो की एक रिपोर्ट के अनुसार 2010 से 2020 के दौरान इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में लगभग 44 प्रतिशत रोजगार में वृद्धि की संभावना है. इससे स्पष्ट है कि भविष्य में प्लानिंग से जुड़ा प्रोफेशन सबसे आकर्षक और लोकप्रिय प्रोफेशन साबित होंगे. ऐसी स्थिति में वेडिंग प्लानर का प्रोफेशन एक शानदार, संतोषजनक और आकर्षक प्रोफेशन के रूप में उभरेगा. इस क्षेत्र में उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण अवसर विद्यमान है जो वेडिंग प्लानर बनने का ख्वाब देखते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation