WCL भर्ती 2020: वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 05 अप्रैल 2020 से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. WCL अप्रेंटिस आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 मई 2020 है.
कुल 303 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 101 पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए और शेष 202 टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों के लिए हैं. WCL भर्ती 2020 के सम्बन्ध में अधिक जानकारी जैसे कि शैक्षिक योग्यता, आयु, आवेदन प्रक्रिया आदि नीचे दिए गए लेख देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 05 मई 2020 सुबह 10 बजे से
आवेदन की अंतिम तिथि - 19 मई 2020 मध्यरात्रि तक
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड अप्रेंटिस रिक्ति विवरण:
कुल पद - 303
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 101 पद
टेक्नीशियन अप्रेंटिस - 202 पद
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड अप्रेंटिस जॉब्स के लिए पात्रता मानदंड:
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइनिंग इंजीनियरिंग में फुल टाइम बीई/बीटेक/AMIE डिग्री होना चाहिए.
टेक्निशियन अप्रेंटिस - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइनिंग / माइनिंग और माइन सर्वेयिंग में पूर्णकालिक डिप्लोमा. वजीफा:
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 9000 रूपये प्रति माह.
टेक्नीशियन अप्रेंटिस - 8000 रूपये प्रति माह.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
ICMR भर्ती 2020: 150 JRF पदों की वेकेंसी के लिए icmr.nic.in पर 27 अप्रैल से करें आवेदन
MKCG मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल भर्ती 2020: 174 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
GJUST हिसार भर्ती 2020: 15 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए करें 11 मई तक आवेदन @gjuonline.ac.in
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड अप्रेंटिस जॉब्स 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य उम्मीदवारों को नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) वेब पोर्टल यानी mhrdnats.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. इसके अलावा उन्हें 05 मई से 19 मई 2020 तक WCL की आधिकारिक वेबसाइट www.westerncoal.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation