जिला स्वास्थ्य समिति नबरंबगपुर ने स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, मेडिकल ऑफिसर सहित कुल 98 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 05 नवंबर 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 05 नवंबर 2018
पदों का विवरण:
• वर्क कंसल्टेंट एनएचएम -01
• कोल्ड चेन टेक्निशियन -01
• ऑफिस असिस्टेंट -01
• आयुष - आरबीएसके -18
• फार्मासिस्ट-08
• एएनएम-04
• स्टाफ नर्स-एनएचएम (महिला) -40
• स्टाफ नर्स (एनपीएचसीई) -02
• डॉक्टर-01
• कंसल्टेंट मेडिसिन -01
• रिहे रेहैबिलिटेशन वर्कर -06
• मेडिकल ऑफिसर एसएनसीयू -06
• ओप्थैल.एनपीसीबी -01
• एमओ एमबीबीएस - डीईआईसी -01
• एमओ पीडियाट्रिशियन - डीईआईसी -01
• ऑप्टोमेट्रिस्ट-01
• लैब टेक्निशियन -01
• ब्लॉक डेटा मैनेजर -03
• ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर -01
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
वर्क कंसल्टेंट एनएचएम-उम्मीदवारों को एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा / डिग्री (सिविल इंजीनियरिंग में) होना चाहिए साथ ही पर्याप्त अनुभव होना चाहिए.
कोल्ड चेन टेक्निशियन -उम्मीदवारों को आईटीआई प्रमाण पत्र के पास प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए.
ऑफिस असिस्टेंट: उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ डिग्री तथा पीजीडीसीए / डीसीए सर्टिफिकेट होनी चाहिए
अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को देखें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन सभी सहायक दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित प्रतियों के साथ इस पते पर 05 नवंबर 2018 तक भेज सकते हैं- चीफ डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर और पीएचओ-कम-डिस्ट्रिक्ट मिशन डायरेक्टर, जिला मुख्यालय अस्पताल, नबरंगपुर –रंगमातीगुड्डा, पीओ / जिला –नबरंगपुर, पिन 764 059, ओडिशा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation