बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस, Institute of Banking and Personnel, IBPS) पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–VI (IBPS CWE PO/MT-VI) की ऑनलाइन परीक्षा 2016 16, 22 और 23 अक्टूबर 2016 को आयोजित करने जा रहा है.
Jagranjosh.com आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–VI की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे उम्मीदवारों के लिए अध्ययन सामग्री बैंक परीक्षा हेतु गाणित अभ्यास 6 उपलब्ध करा रहा है जिसके माध्यम से उम्मीदवार इस परीक्षा हेतु अपनी तैयारियों को और भी सुदृढ़ बना सकते हैं.
आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–VI परीक्षा 2016: बैंक परीक्षा हेतु गाणित अभ्यास 6
प्रतिदर्श
255. संदीप ने 75000 रुपए की पूंजी से व्यापार शुरू किया। तीन माह बाद प्रवीण 60000 रुपए लगाकर उसके साथ व्यापार में शामिल हो गया। साल के अंत में कुल 16000 रुपए का लाभ हुआ हो तो इसमें प्रवीण का कितना हिस्सा होगा?
(a) 6500
(b) 6000
(c) 5500
(d) 7000
उत्तर (b)
256. करन 60,000 रुपए के निवेश से एक कारोबार शुरू करता है। 6 माह बाद 1,00,000 रुपए के निवेश के साथ शिरीष उसके साथ हो गया। कारोबार आरंभ होने के एक वर्ष बाद उन्हें 1,51,800 का लाभ हुआ। लाभ में शिरीष का हिस्सा कितना है?
(a) 8500
(b) 9000
(c) 5800
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (d)
257. गीता ने 500 रुपए लगाकर व्यापार शुरू किया। दो माह बाद सीता 400 रुपए लगाकर साझेदार बन गई। मीना 6 माह बाद 800 लगाकर इनके साथ व्यापार में शामिल हो गई। साल के अंत में 444 रुपए के लाभ को वे किस तरह बांटेंगे?
(a) 180, 120, 144
(b) 190, 100, 154
(c) 158, 150, 136
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
258. अजय के पहले तीन माह का औसत खर्च 4200 रुपए है। अगले चार माह का औसत खर्च 5040 रुपए है। अजय चार वर्षों में कुल 4320 रुपए बचाता है तो उसकी औसत मासिक आय कितनी होगी?
(a) 5500
(b) 5400
(c) 5200
(d) 5300
उत्तर (d)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation