बैंकिग कार्मिक चयन संस्थान – आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफीसर्स / मैनेजमेंट ट्रेनी – III पदों पर भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली सामान्य लिखित परीक्षा (सीडब्ल्यूई, Common Written Examination, CWE) के लिए आवश्यक शैक्षिक, आयु तथा कंप्यूटर साक्षरता में न्यूनतम योग्यताओं में सशोधन किया है. योग्यताओं में संशोधन का उद्देश्य सामान्य लिखित परीक्षा के लिए अधिक से अधिक उम्मीदवारों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है.
संशोधित योग्यताओं के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अथवा केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी समकक्ष शैक्षणिक योग्यता सीडब्ल्यूई में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक होगी.
इसी प्रकार न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष की आयु के उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठ सकते हैं.
इसके अतिरिक्त आईबीपीएस ने कंप्यूटर साक्षरता की अनिवार्यता समाप्त कर दी है.
योग्यताओं में संशोधन के साथ-साथ आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफीसर्स / मैनेजमेंट ट्रेनी – III पदों पर भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली सामान्य लिखित परीक्षा के लिए पंजीकरण की तिथियों में भी संशोधन किया है, जो कि निम्नलिखित हैं –
ऑनलाइन पंजीकरण – 22 जुलाई 2013 से 17 अगस्त 2013 तक
आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान - 22 जुलाई 2013 से 17 अगस्त 2013 तक
आवेदन शुल्क का ऑफलाइन भुगतान - 24 जुलाई 2013 से 22 अगस्त 2013 तक
संबंधित अपडेट
आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–III (IBPS CWE PO/MT-III) लिखित परीक्षा 2013: विज्ञापन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation