आईबीपीएस सीडब्ल्यूई क्लर्क परीक्षा प्रेक्टिस सेट - 1

Dec 2, 2011, 15:36 IST

आईबीपीएस सीडब्ल्यूई क्लर्क परीक्षा 27 नवम्बर 2011 को आयोजित किया जा रहा है. यहाँ पर बैंक क्लर्क परीक्षा हेतु अभ्यास के लिए प्रेक्टिस सेट उपलब्ध है.

तर्कशक्ति परीक्षण

 

1. अक्षरों KNI का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं ?

(1) कोई नहीं

(2) एक

(3) दो

(4) तीन

(5) तीन से अधिक

Ans: (3)

2. शब्द POUNDS के पहले और चौथे अक्षर के स्थान परस्पर बदल दिए जाते हैं, इसी प्रकार दूसरे और पाँचवे और तीसरे और छठे अक्षर के स्थान भी परस्पर बदल दिए जाते हैं| इस प्रकार बनी नई व्यवस्था में अंग्रेज़ी वर्णमाला के अनुसार, दाएँ से तीसरे और बाएँ से तीसरे अक्षर के बीच कितने अक्षर हैं ?

(1) कोई नहीं

(2) दो

(3) तीन

(4) चार

(5) चार से अधिक

Ans: (2)

निर्देश (3-4): बिंदु A, बिंदु B से 5 मी पश्चिम की ओर हैं | बिंदु C, बिंदु B से 2 मी उत्तर की ओर है | बिंदु D, बिंदु C से 3 मी पूर्व की ओर है | बिंदु E,  बिंदु D से 2 मी दक्षिण की ओर है |

3. यदि एक व्यक्ति बिंदु A से 2 मी उत्तर की ओर चले और फिर दाएँ मुड़कर आगे चले तो वह सबसे पहले किस बिंदु पर पहुँचेगा ?

(1) D

(2) B

(3) E

(4) C

(5) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Ans: (4)

4. इनमें से कौन से बिंदु एक ही रेखा में होंगे ?

(1) ABE

(2) DCA

(3) CED

(4) BDA

(5) ACE

Ans: (1)

5. पाँच बक्सों, जिनका क्रमांक 1, 2, 3, 4, और 5 है, में से प्रत्येक का वजन अलग है | बक्सा 1, बक्सा 5 से भारी है परंतु बक्सा 3 से हल्का है | बक्सा 4, बक्सा 3 से भारी है परंतु बक्सा 2 से हल्का है | निम्न में से कौन सा क्रमशः सबसे भारी और हल्का बक्सा है ?

(1) बक्सा 4, बक्सा 5

(2) बक्सा 4, बक्सा 1

(3) बक्सा 2, बक्सा 1

(4) बक्सा 2, बक्सा 5

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans: (4)

6. किसी कोड भाषा में KINETIC  को TICDKIN लिखा जाता है | उसी कोड भाषा में MACHINE को क्या लिखा जाएगा |

(1) ENIGMAC

(2) INEGMAC

(3) INEGCAM

(4) ENIGCAM

(5) INEGMCA

Ans: (2)

7. यदि 'P' का अर्थ 'x' Q का अर्थ '÷' R का अर्थ '_' और S का अर्थ '+' हो तो 46 R 12 P 3 S 18 Q 9 = ?

(1) 13.3

(2) 14

(3) 36.5

(4) 16

(5) 12

Ans: (5)

8. 'VT' का जो संबंध 'QO' से  हैं, वही संबंध 'MK' का किससे है ?

(1) HF
 
(2) IG

(3) RP

(4) JG

(5) QO

Ans: (1)

9. चार बैग T, S, V और W इस प्रकार है कि सभी का भार अलग-अलग है | बैग T केवल S से हल्का है. V, W से हल्का हैं और W,T से हल्का है. सबसे कम भार वाला बैग कौन-सा है ?

(1) S

(2) W

(3) T

(4) V

(5) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Ans: (4)

10. मेघना 10 किमी दक्षिण कि ओर जाती है फिर दाएँ मुड़कर 6 किमी जाती हैं| पुनः दाएँ मुड़कर 10 किमी चलकर रुक जाती है. वह आरंभ बिंदु से कितनी दूरी पर है ?

(1) 16 किमी

(2) 6 किमी

(3) 4 किमी

(4) 12 किमी

(5) इनमे से कोई नहीं

Ans: (2)

अंग्रेजी भाषा


Directions-(Q.11 to 15) Read the following passage and answer the questions given after it-

Every afternoon, on their way back from school, the children used to go and play in the Giant's garden. It was a large lovely garden, with soft green grass. Over the grass stood beautiful flowers like stars, and there were twelve peach-trees that bore rich fruit. The birds would sit on the trees and sing sweetly to the children playing below. One day the Giant came back. He had been on a long tour and was now determined to return to his own castle. When he arrived he saw the children playing in the garden and was outrageous. "What are you doing here ?" He shouted in a very gruff voice, and the children ran away. "I will not allow anybody to play in my garden but myself" said the Giant. And so, he built a high wall around it, and put up a notice-board that read TRESPASSERS WILL BE PROSECUTED. He was a very selfish Giant. The poor children h&d now, nowhere to play. They tried to play on the road, but the road was very dusty and full of stones, and they did not like it. On their way back from school, they used to wander around the high wall and remember the good times.

Then came spring, and all over the country there were little blossoms and little birds. Only in the garden of the Selfish Giant it was still winter. The birds did not care to sing in it as there were no children and the trees forgot to blossom. The only people who were pleased were the snow and the frost. "Spring has forgotten this garden," they cried, "so we will live here all the year round." I cannot understand why the spring is so late in coming," said the selfish Giant, as he sat at the window and looked out at his cold white garden, "I hope there will be a change in the weather." But the spring never came, nor did the summer. The autumn gave golden fruit to every garden, but to the Giant's garden she gave none. "He was too selfish," she said. So it was always winter there.

One morning the Giant was lying awake in bed when he heard the birds singing. "I believe the spring has come at last," said the Giant, and he jumped out of bed and looked out. He saw the most wonderful sight. Through the little hole in the wall the children had crept in, and they were sitting on the branches of the trees. On every tree there was a child. The birds were flying about and twittering with delight, and the flowers were looking up through the green grass and laughing. It was a lovely scene however, in one corner it was still winter. It was the farthest corner of the garden, and in it was standing a little boy. He was so small that he could not reach the branches of the tree, and he was wandering all around it crying bitterly. The Giant's heart melted as he looked out. "How selfish I have been '" he said, "now I know why spring would not come here. I will put that poor little boy on the top of the tree, and then I will knock down the wall, and my garden shall be the children's play-ground for ever and ever." He was really sorry for what he had done.

11. What did the Giant do to keep the children away from his garden ?

(1) He built a high wall around the garden

(2) He displayed a message on a notice board

(3) He threatened to complain to their parents

(4) Only (A) and (B)

(5) He made it snow all year round

Ans: (4)

12. Why did the autumn trees refuse to bear fruit ?

(1) The snow and the winter took over

(2) The Giant was enjoying the winter in his garden

(3) It was one way of keeping the children away

(4) The Giant refused to change his behaviour

(5) The Giant was selfish

Ans: (1)

13. When did the Giant realize that he was being selfish ?

(1) When the long winters would not end

(2) When he witnessed the spring after the children reentered the garden

(3) When he heard the song of a bird

(4) When he felt he was lonely

(5) When he realized he had no friends to play within the graden

Ans: (2)

14. What incident brought about a change in the Giant's heart ?

(1) The little boy in the corner of the garden

(2) The long unending winter

(C) The change of weather from winter to spring

(D) The blossoming of the trees

(E) The singing of the birds

Ans: (C)

15. What could be an appropriate title for the story ?

(1) The Corner Boy

(2) The Winter Season

(3) The Selfish Giant

(4) The Little Children

(5) The Paradise Garden

Ans: (5)

Directions (Q.16 - 20): In the following passage there arc blanks, each of which has been numbered. These numbers are printed below the passage and against each, five words are suggested, one of which fits the blank appropriately. Find out the appropriate word in each case.

It is very difficult to (16) the extent of the poverty in India. Hence, it is called the mass poverty. It is a problem of low national income and its (17) distribution. The slow pace of development (18) the extent of poverty. The mass poverty makes India belong to the category of the (19) countries in the world. In many Asian countries practically about 50 per cent people live below the poverty line. ln India, more than 46.33 per cent people are below the poverty line and the level of the per capita income is very (20). The Planning Commission has defined the poverty line on the basis of nutritional requirement or2,4OO calories per person per day in rural areas and 2,100 calories for the persons in urban areas.

16.  

(1) visualize   

(2) formulate

(3) nullify

(4) eradicate   

(5) calculate

Ans: (5)

17.

(1) unequal   

(2) normal

(3) absolute

(4) proper   

(5) usual

Ans: (1)

18.

(1) augments   

(2) accentuates   

(3) gains

(4) helps   

(5) thwarts

Ans: (1)

19.

(1) neediest   

(2) poorest

(3) best

(4) developed   

(5) richest

Ans: (2)

20.

(1) low   

(2) fine

(3) negligible

(4) high   

(5) small

Ans: (1)

संख्यात्मक क्षमता


21. 83.04 - 66.46 - 11.71 = ?

(1) 5.63

(2) 2.92

(3) 3.87

(4) 4.76

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans: (5)

22. 3.4 x 85 ÷ 2.5 = ?

(1) 104.8

(2) 121.2

(3) 115.6

(4) 108.4

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans: (3)

23. 19.25 x 16.4 x ? = 3472.7

(1) 15

(2) 17

(3) 12

(4) 14

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans: (5)

24. एक राशि पर 12.5 प्र.श.प्र.व. कि दर से पांच वर्ष के अंत में रु. 1,575 साधारण ब्याज उपाचित होता है| राशि कितनी थी ?

(1) रु. 2,050

(2) रु. 2,550

(3) रु. 2,250

(4) रु. 2,520

(5) इनमे से कोई नहीं

Ans: (4)

25. एक नाव धारा के विपरीत चलते समय 3 किमी/घंटे कि गति से 18 किमी कि दूरी तय करती है, जबकि धारा के साथ चलते हुए उतनी ही दूरी 9 किमी/घंटे कि गति से तय करती है. स्थिर पानी में नाव कि गति कितनी होगी ?

(1) 3 किमी/घंटे

(2) 5 किमी/घंटे

(3) 7 किमी/घंटे

(4)  निर्धारित नहीं किया जा सकता

(5) इनमे से कोई नहीं

Ans: (5)

26. 666 ÷ (2.4x ?) = 185

(1) 1.5

(2) 2.5

(3) 0.5

(4) इनमे से कोई नहीं

Ans: (1)

27. 956x753 = ?

(1) 723692

(2) 727398

(3) 710308

(4) 719868

Ans: (4)

28. ? का 64% -1120 का 96% =499.2

(1) 2600

(2) 2540

(3) 2460

(4) 2280

(5) इनमे से कोई नहीं

Ans: (3)

29. निम्नलिखित संख्या शृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा ?

8 20 50 125 ? 781.25

(1) 300

(2) 295.5

(3) 315

(4) 312.5

(5) इनमे से कोई नहीं

Ans: (4)

30. एक शहर कि जनसख्यां 189000 है| यह पहले वर्ष 8% घटती है और दूसरे वर्ष 5% बढती है|  2 वर्ष बाद शहर  कि जनसख्यां कितनी होगी ?

(1) 193914

(2) 185472

(3) 182574

(4) 191394

(5) इनमे से कोई नहीं

Ans: (3)

सामान्य जागरूकता


31. बिहार के निवासी सुशील कुमार को केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का ब्रांड अंबेसडर 14 नवंबर 2011 को नियुक्त किया. सुशील कुमार बिहार के किस जिले के निवासी हैं?

(1) मोतिहारी

(2) गया

(3) जहानाबाद

(4) हजारीबाग

Ans: (1)
 
32. 3000 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली व परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम नई पीढ़ी की अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण किस तिथि को किया गया?

(1) 15 नवंबर 2011 को

(2) 16 नवंबर 2011 को

(3) 13 नवंबर 2011 को

(4) 14 नवंबर 2011 को

Ans: (1)

33. केंद्र सरकार द्वारा पेंशन फंड नियमन व विकास प्राधिकरण विधेयक 2011 (PFRDA Bill 2011: Pension Fund Regulatory and Development Authority Bill 2011) में पेंशन क्षेत्र में कितने प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(FDI) की मंजूरी दी गई? यह मंजूरी 16 नवंबर 2011 को दी.

(1) 28

(2) 27

(3) 26

(4) 25

Ans: (3)

34. बुनियादी ढांचा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने 16 नवंबर 2011 को 1814 किलोमीटर लंबी पंद्रह सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी. इनमें दस परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, दो राजस्थान लोक निर्माण विभाग और तीन मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा बनाया जाना है. सड़क परियोजनाओं के निर्माण के लिए कितने रुपए की राशि खर्च होने का अनुमान लगाया गया है?

(1) 15680 करोड़

(2) 15600 करोड़

(3) 16000करोड़

(4) 15000करोड़

Ans: (1)

35. सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने इटली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने इटली के राष्ट्रपति जियोर्जियो नेपोलितानो को अपना इस्तीफा 12 नवंबर 2011 को सौंपा. सिल्वियो बर्लुस्कोनी का इटली के प्रधानमंत्री के रूप में यह कौन सा कार्यकाल था?

(1) दूसरा

(2) तीसरा

(3) पहला

(4) पांचवां

Ans: (2)

36. निजी क्षेत्र के किस प्रमुख बैंक ने बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ा बैंक बन गया? यह जानकारी 15 नवंबर 2011 को दी गई.

(1) एक्सिस बैंक

(2) आईसीआईसीआई

(3) एचडीएफसी

(4) ओरियंटल बैंक

Ans: (3)

37. मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने भारत में अपना प्रथम विंडोज मोबाइल फोन लुमिया-800 और लुमिया-710 लांच किया. 14 नवंबर 2011 को मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने संयुक्त रूप से स्मार्टफोन लुमिया लांच किया. नोकिया किस देश की कंपनी है ?

(1) जापान

(2) फिनलैंड

(3) यूएसए

(4) जर्मनी

Ans: (2)

38. मोटोरोला मोबिलिटी होल्डिंग्स के शेयर धारकों ने किस इंटरनेट कंपनी के साथ 12.5 अरब डॉलर में प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी. मोटोरोला के अध्यक्ष और सीओई संजय झा ने इसकी जानकारी 18 नवंबर 2011 को दी.

(1) याहू

(2) गूगल

(3) फेसबुक

(4) यू ट्यूब

Ans: (2)

39. फॉर्मूला वन रेस अबु धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2011 किसने जीता ?

(1) रेडबुल फॉर्मूला वन टीम के सेबेस्टियन वीटल

(2) रेडबुल फॉर्मूला वन टीम के लुइस हैमिल्टन

(3) मैक्लॉरेन फॉर्मूला वन टीम के लुइस हैमिल्टन

(4) मैक्लॉरेन फॉर्मूला वन टीम के सेबेस्टियन वीटल

Ans: (3)

40. स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पेरिस मास्टर्स 2011 का एकल खिताब 13 नवंबर 2011 को जीता. रोजर फेडरर टेनिस इतिहास के ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जो फ्रेंच ओपन के साथ-साथ पेरिस मास्टर्स भी जीते हैं. रोजर फेडरर के अलावा उस दूसरे खिलाड़ी का नाम क्या है ?

(1) पीट सम्प्रास

(2) आंद्रे अगासी

(3) राफेल नडाल

(4) बोरिस बेकर

Ans: (2)

कंप्यूटर ज्ञान


41. कंप्यूटर की बूटिंग पूर्ण होने के बाद प्राप्त संकेत निम्नलिखित में से क्या कहलाता है –

(1) डॉस स्टार्ट

(2) कमांड कॉम

(3) डॉस प्राम्प्ट

(4) डॉस रिस्टार्ट

(5) इनमें से कोई नहीं 

Ans: (3)

42. Top level का उपयोग निम्नलिखित में करते हैं –

(1) Strategic information

(2) Operational information

(3) Technical information

(4) (1) और (2) दोनों

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans: (1)

43. ऐसे कंप्यूटर जिनमें अनेक प्रकार के  सामान्य कार्य करने की क्षमता होती है उसे क्या कहते है |

(1) सामान्य उद्देशीय कंप्यूटर

(2) विशेष कंप्यूटर 

(3) हाइब्रिड कंप्यूटर

(4)  बहुउद्देश्यीय कंप्यूटर

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans: (1)

44. …………….. एक ऐसा फोल्डर है जहाँ Deleted फाइलों को रखा जाता है |

(1) System

(2) Recycle Bin

(3) Clipboard

(4) Internet Explorer

(5) Wordpad

Ans: (2)

45. निम्नलिखित में से में किसमे विशिष्ट नियम और शब्द होते हैं जो एक एल्गोरिद्म के लॉजिकल स्टेप्स को व्यक्त करते हैं |

(1) प्रोग्रामिंग स्ट्रक्चर

(2) लॉजिकल चार्ट

(3) सिंटेक्स

(4) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज 

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans: (3)

46. कंप्यूटर से सम्बंधित वह युक्ति जो स्वयं कंप्यूटर का हिस्सा नहीं होती, वह है -

(1) प्रोम

(2) पिक्सल

(3) निबल

(4) पेरीफेरल

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans: (4)

47. ऐसे कंप्यूटर जिनमें एनालॉग कंप्यूटर और डिजिटल कंप्यूटर दोनों के गुण होते हैं वह निम्न में से क्या कहलाते है ?

(1) डिजिटल कंप्यूटर

(2) एनालॉग कंप्यूटर

(3) हाइब्रिड कंप्यूटर

(4) (2) और (3)

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans: (3)

48. यदि आपका माउस खराब हो गया हो और तथा आपको ‘undo’ ऑप्शन पर click करना है तो आप निम्न में से क्या करेगें ?

(1) Ctrl + Z

(2) Ctrl + X

(3) Ctrl + E

(4) Ctrl + B

(5) Ctrl + C

Ans: (1)

49. आप जिस सॉफ्टवेयर या डॉक्युमेंट पर काम कर रहे हैं उसे की बोर्ड की सहायता से बंद करना हैं तो इसके लिए किस key का प्रयोग करेगें |

(1) Shift + F4

(2) Ctrl + F9

(3) Alt + F4

(4) Del + F9

(5) Tab + F9

Ans: (3)

50. विधमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना है तो उसे निम्नलिखित में से क्या कहते है

(1) डाक्यूमेंट एडजेस्टिंग

(2) डाक्यूमेंट मोडीफाइंग

(3) डाक्यूमेंट क्रिएटिंग

(4) डाक्यूमेंट एडिटिंग

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans: (3)

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

    Trending

    Latest Education News