यहां पर आईबीपीएस द्वारा आयोजित पीओ लिखित परीक्षा 2012 कंप्यूटर ज्ञान का प्रश्नपत्र दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 17 जून 2012 को किया गया था. आगामी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसकी सहायता से अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान कर सकते हैं.
Q-1 ____________ से प्रयोक्ता फाइलों को किसी ऑनलाइन साईट पर अपलोड कर सकते हैं ताकि उन्हें किसी दूसरी लोकेशन से देखा और एडिट किया जा सके.
(1) जनरल-परपज एप्लिकेशन
(2) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
(3) वेब-होस्टिंग प्रौद्योगिकी
(4)ऑफिस लाइव
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-2 कौन सी विशेषता टॉप और बॉटम मार्जिन को एड्जेस्ट करती है ताकि छपे पृष्ठ पर टेक्स्ट वर्टिकली सेन्टर में हो?
(1) वर्टिकल जस्टिफाइंग
(2) वर्टिकल एड्जेस्टिंग
(3) ड्यूल सेंट्रिंग
(4) हॉरिजॉटल सेंट्रिंग
(5) वर्टिकल सेंट्रिंग
Q-3 इनमें से कौन सा इन्टरनेट पर व्यक्तिगत सम्प्रेषण का साधन नहीं है?
(1) चैट
(2) इन्स्टैंट मैसेजिंग
(3) इन्स्टानोट्स
(4) इलेक्ट्रानिक मेल
(5) इनमें से कोई नहीं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation