आरबीआई ने ग्रेड बी के पदों पर अधिकारियों की भर्ती के लिए हाल ही में विज्ञापन प्रकाशित करवाया था। लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी– चरण I और चरण II।. इसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया जाएगा। आवेदकों की कुल संख्या और उपलब्ध सीटों के आधार पर देखें तो पूरी प्रक्रिया बेहद कठिन दिखाई देती है। हां यह सही है कि उम्मीदवारों की संख्या लाखों में हैं जबकि रिक्तियों की संख्या है सिर्फ 163। इसलिए यह तो स्पष्ट है कि देश के प्रमुख बैंक में अपनी नौकरी पक्की करने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना ही होगा। इस लेख में हम पद से संबंधित नौकरी के प्रोफाइल के बारे में आपके प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करेंगे ताकि नौकरी के लिए अपना 100 प्रतिशत देने से पहले आप पूरी जानकारी के आधार पर फैसला कर सकें।
आरबीआई ग्रेड बी : एक ऐसी नौकरी जिसकी आपको तलाश थी
आरबीआई ग्रेड बी की नौकरी खुद से जुड़े महत्व और प्रतिष्ठा की वजह से देश के बैंकिंग क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप केंद्रीय बैंकर बन जाते हैं। इसके कई कारण इस प्रकार हैं–
• आप एक केंद्रीय बैंकर हैं : इस नौकरी के बारे में यह सबसे महत्वपूर्ण तथ्य है क्योंकि आप वित्त जगत के अपने सहयोगियों से काफी आगे निकल चुके होते हैं । आप एक ऐसे संगठन का हिस्सा हैं जो नियम बनाती है और देश का पूरा बैंकिंग उद्योग उसका पालन करता है। इससे अधिक आप और क्या चाह सकते हैं कि आपका फैसला देश के ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर प्रभाव डालता है।
• अच्छा वेतन और भत्ता : आप कुछ भी मांगें और आरबीआई आपको वह देता है। करीब 66000/– रु. मासिक की शुरुआती वेतन के साथ त्योहार भत्ता, ग्रेड भत्ता, किताब अनुदान, परिवहन भत्ता, सूटकेस भत्ता, रियायती दरों पर ऋण आदि जैसी सुविधाएं। यदि आप सभी प्रकार के लाभों पर गौर करें तो इस नौकरी का कुल सीटीसी सालाना करीब 15 लाख रुपये बैठता है।
• आपकी नियुक्ति सिर्फ महानगरों में होगी : ऐसा इसलिए क्योंकि आरबीआई के दफ्तर देश के राज्यों की राजधानियों और महानगरों में ही हैं। आपको शहर के पॉश इलाके में आरबीआई द्वारा आवास मुहैया कराया जाएगा। यदि आप महानगरीय जीवनशैली के आदि हैं तो आरबीआई की नौकरी आपके लिए सबसे अच्छी है।
• काम का बेहद कम दबाव : इसकी शुरुआत होती है सप्ताह में पांच दिन काम करने की सुविधा के साथ यानि सभी शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है। कमर्शियल बैंकों में सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है और माह के अन्य शनिवार को आपको सामान्य दिन की तरह काम करना होता है। आरबीआई में आपको काम को लेकर बहुत चिंता नहीं करनी होती क्योंकि संगठन में काम से संबंधित तनाव बहुत कम होता है।
• करिअर विकास : यदि आप नौकरी करने के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं औऱ कोई डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आरबीआई की नौकरी आपके ही लिए है। आप अध्ययन अवकाश ले सकते हैं और बैंक द्वारा प्रायोजित पाठ्यक्रम भी कर सकते हैं। ऐसे पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद संगठन में आपको उच्च भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है। यहां यह बताना भी ठीक रहेगा कि आप विश्व बैंक, आईएमएफ, विश्व आर्थिक मंच जैसे संगठनों में अपने ज्ञान और प्रदर्शन के आधार पर प्रतिनियुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।
इस नौकरी के स्याह पक्ष ?
लेख में पहले ही बताए जा चुके फायदों और सुविधाओं की वजह से तो शुरुआत में यही लगता है कि इस नौकरी का कोई स्याह पक्ष नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है। इस नौकरी के भी कुछ स्याह पक्ष हैं–
• अत्यधिक नौकरशाही : यह अप्रत्याशित नहीं है क्योंकि आरबीआई एक सरकारी संगठन है लेकिन आरबीआई से काम को करने के तरीके के बाजए किए गए काम को ध्यान में रखने की उम्मीद की जाती है। हालांकि यह कोई मामला नहीं है क्योंकि आरबीआई में नौकरशाही बहुत है और यहां चीजें कछुआ चाल से चलती हैं।
• प्रोमोशन के रास्ते आसान नही : आरबीआई में आपको अन्य व्यवसायिक बैंकों की तुलना में पदोन्नति के अच्छे अवसर नहीं मिलेंगे। हालांकि तीन या पांच वर्षों के बाद आप पदोन्नति के पात्र हो जाएंगे लेकिन सीटों की संख्या कम होने की वजह से आपके पहले या दूसरे प्रयास में पदोन्नति प्राप्त करना वास्तव में असंभव ही होगा।
• ढीलापन प्रमुख कारक है : यह एक मात्र पहलू है जिसका ध्यान कर्मचारियों को रखने की जरूरत है क्योंकि यहां हर एक व्यक्ति बेहद सुस्त और लापरवाह हो जाता है। इसकी वजह है अतिरिक्त क्रेडिट लेने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की गुंजाइश का न होना और सुस्त लोगों को दंडित न किया जाना।
कुछ खामियों के बावजूद आरबीआई ग्रेड बी भारत के बैंकिंग क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। उम्मीदवार इस विकल्प को इसलिए चुनते हैं कि प्रतिष्ठित नौकरी के साथ अच्छा वेतन मिलता है और उन्हें यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाता है। इसलिए यह आपके लिए बड़े मंच पर काम करने और अपने सपने को साकार करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation