यहां पर बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज दिए गए हैं जो भारत के साथ-साथ सम्पूर्ण संसार के आर्थिक क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज 8 से 14 अक्टूबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
1. विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2012-2013 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया? विश्व बैंक द्वारा यह अनुमान अक्टूबर 2012 के द्वितीय सप्ताह में जारी किया गया.
a. 5 प्रतिशत
b. 6 प्रतिशत
c. 4 प्रतिशत
d. 5.5 प्रतिशत
Answer: (b) 6 प्रतिशत
2. वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टेण्डर्ड एण्ड पूअर्स (Standard & Poor) ने परिसंपत्तियों की गुणवत्ता कमजोर पड़ने की आशंका में सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और ___________ की ऋण साख 10 अक्टूबर 2012 को घटा दी. रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. स्टेट बैंक को पटियाला
b. पंजाब नेशनल बैंक
c. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
3. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वर्ष 2012 हेतु भारत की आर्थिक विकास दर के पूर्वानुमान को घटाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया जबकि जुलाई 2012 में आईएमएफ ने कितने प्रतिशत का पूर्वानुमान लगाया था. यह जानकारी 9 अक्टूबर 2012 को जारी की गई.
a. 5 प्रतिशत
b. 6 प्रतिशत
c. 6.1 प्रतिशत
d. 7.6 प्रतिशत
Answer: (c) 6.1 प्रतिशत
4. केंद्र सरकार ने _________ के विनिवेश को 8 अक्टूबर 2012 को मंजूरी प्रदान की. निम्नलिखित विकल्पों में चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति करो?
a. कोल इण्डिया लिमिटेड
b. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
c. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (b) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
5. विश्व बैंक ने वित्तवर्ष 2012-13 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितना कर दिया? पूर्व में इसके 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया था. भ्रष्टाचार तथा नीतिगत मुद्दों पर अनिश्चितता को देखते हुए विश्व बैंक ने यह निर्णय 10 अक्टूबर 2012 को लिया.
a. 6.5 प्रतिशत
b. 6.6 प्रतिशत
c. 6.8 प्रतिशत
d. 6 प्रतिशत
Answer: (d) 6 प्रतिशत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation