उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त कनिष्ठ अभियंता (सामान्य भर्ती) परीक्षा-2013 के माध्यम से कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक और सर्वेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 24 जनवरी 2014 से पूर्व आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
• रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि : 26 दिसंबर 2013
• आवेदन-शुल्क प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 20 जनवरी 2014
• रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि : 24 जनवरी 2014
• आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि : 03 फरवरी 2014, सायं 5.00 तक
पदों का विवरण
पदों की कुल संख्या : 2804 पद
सामान्य भर्ती
सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश
• कनिष्ठ अभियंता (सिविल) : 2100 पद
• कनिष्ठ अभियंता (मेकेनिकल) : 449 पद
लघु सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश
• कनिष्ठ अभियंता (सिविल) : 52 पद
• कनिष्ठ अभियंता (मेकेनिकल) : 35 पद
• कनिष्ठ अभियंता (कृषि) : 88 पद
भूजल विभाग उत्तर प्रदेश
• तकनीकी सहायक (सिविल) : 03 पद
• सर्वेक्षक (सिविल) : 03 पद
• कनिष्ठ अभियंता (सिविल) : 11 पद
• कनिष्ठ अभियंता (मेकेनिकल) : 06 पद
पदों की कुल संख्या : 2747 पद
बैकलॉग/विशेष भर्ती – शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों के लिए (केवल ओ.ए., ओ.एल., पी.बी., पी.डी. के लिए)
लघु सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश
• कनिष्ठ अभियंता (सिविल) : 06 पद
• कनिष्ठ अभियंता (मेकेनिकल) : 05 पद
• कनिष्ठ अभियंता (कृषि) : 35 पद
आवासन और नगर आयोजना विभाग उत्तर प्रदेश
• कनिष्ठ अभियंता (सिविल) : 11 पद
पदों की कुल संख्या : 32 पद
वेतनमान : रु.9300/- से रु.34,800/- (ग्रेड वेतन रु.4200/-) (पद – समूह 'ग' अराजपत्रित)
आयु-सीमा : अभ्यर्थियों की आयु 01 जुलाई 2013 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात अर्थात वे 2 जुलाई 1973 से पहले और 01 जुलाई 1992 के बाद पैदा न हुए हैं.
शैक्षिक योग्यता
• कनिष्ठ अभियंता (सिविल) : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी संस्थान या विश्वविद्यालय/उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा मंडल द्वारा प्रदत्त सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा. (ख) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा प्रदत्त सिविल इंजीनियरिंग में राष्ट्रीय प्रमाणपत्र. (ग) उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा मंडल द्वारा सिविल और ग्रामीण इंजीनियरिंग में तीन-वर्षीय डिप्लोमा.
• कनिष्ठ अभियंता (मेकेनिकल) : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी संस्थान या विश्वविद्यालय/उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा मंडल द्वारा प्रदत्त मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा. (ख) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा प्रदत्त मेकेनिकल इंजीनियरिंग में राष्ट्रीय प्रमाणपत्र.
• कनिष्ठ अभियंता (कृषि) : तकनीकी शिक्षा मंडल, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्थान से कृषि इंजीनियरिंग में तीन-वर्षीय डिप्लोमा या सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त और ए.आई.सी.टी.ई. द्वारा अनुमोदित कोई अन्य समकक्ष योग्यता .
• तकनीकी सहायक (सिविल), कनिष्ठ अभियंता (सिविल) : तकनीकी शिक्षा मंडल, उत्तर प्रदेश से सिविल इंजीनियरिंग में तीन-वर्षीय डिप्लोमा.
• सर्वेक्षक (सिविल) : तकनीकी शिक्षा मंडल, उत्तर प्रदेश से सिविल सर्वे इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
आवेदन-शुल्क
• अनारक्षित (सामान्य)/अन्य पिछड़ा वर्ग : परीक्षा-शुल्क रु.200/- + ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क रु.15/-
• अनुसूचित जाति/जनजाति : परीक्षा-शुल्क रु.80/- + ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क रु.15/-
• विकलांग : परीक्षा-शुल्क शून्य + ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क रु.15/-
आवेदन कैसे करें
• अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2014 है. निर्धारित फॉर्मेट में पूर्णत: भरे हुए आवेदन-पत्र का प्रिंटआउट आयोग को 03 फरवरी 2014 तक अवश्य मिल जाना चाहिए.
विस्तृत विज्ञापन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation