यहां पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीपीसीएस जे परीक्षा 2012 (उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीज परीक्षा-2012) के सामान्य अध्ययन एवं विधि प्रश्न पत्र का हल दिया गया है. यह हल लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित किया गया है. यह लिखित परीक्षा 13 मई 2012 को आयोजित की गई थी. इच्छुक अभ्यर्थी यहां से अपने उत्तर की जांच कर सकते हैं. उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2012 का विज्ञापन 31 जनवरी 2012 को जारी किया गया था. आयोग में आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2012 थी.
उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2012 के सामान्य अध्ययन एवं विधि प्रश्नपत्र के हल हेतु क्लिक करें.....
http://www.uppsc.org.in/keyans/28052012/Press-release.gif
सामान्य ज्ञान हल प्रश्नपत्र सीरीज A
Comments
All Comments (0)
Join the conversation