उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2010 का अंतिम परिणाम 10 अक्टूबर 2012 को घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में विभिन्न पदों के लिए कुल 408 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. कुल 408 पदों में एसडीएम के 27, डिप्टी एसपी के 14, बीडीओ के 15, असिस्टेंट कमिश्नर के 37 व नायब तहसीलदार के 89 पद शामिल हैं.
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2010 में गाजियाबाद के अरविंद कुमार सिंह ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जबकि सुलतानपुर के विवेक कुमार मिश्र को दूसरा और आजमगढ़ के सुशील प्रताप सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. लड़कियों के वर्ग में बागपत की रितु पुनिया को प्रथम स्थान एवं इलाहाबाद की श्रद्धा शांडिलयायन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ.
विदित हो कि लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2010 का साक्षात्कार सितंबर 2012 में समाप्त हुआ था. मुख्य परीक्षा में सफल कुल 1373छात्रों ने साक्षात्कार दिया था.
परीक्षा परिणाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation