लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2011 दिनांक 8 दिसंबर 2011 से 3 जनवरी 2012 के मध्य इलाहाबाद, लखनऊ व गाजियाबाद केंद्रों पर आयोजित कर रहा है. यहां पर समाजशास्त्र का द्वितीय प्रश्नपत्र दिया गया है. अभ्यर्थी पढ़े और लाभ उठाएं.
समाजशास्त्र
प्रश्नपत्र-II
निर्धारित समय : तीन घंटे] [पूर्णांक : 200
नोट : (i) कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है.
(ii) सभी प्रश्नों के अंक समान हैं.
खण्ड-अ
1. भारतीय समाज में सामाजिक सांस्कृतिक गतिशीलता में बौद्ध धर्म की भूमिका की विवेचना कीजिए.
2. भारतीय सामाजिक व्यवस्था में जाति के सांस्कृतिक एवं राजनैतिक आयामों के परिवर्तित हो रहे प्रतिमानों का वर्णन कीजिए.
3. परिवार से सम्बन्धित वैधानिक प्रावधानों पर प्रकाश डालिये और उनके परिवार की संरचना एवं प्रकार्यों पर प्रभावों की विवेचना कीजिए.
4. स्वतन्त्रता के समय से भारत में भूमि सुधार के लिये वैधानिक प्रावधानों की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालिये और इन विधानों से आए परिवर्तनों की विवेचना कीजिए.
खण्ड-ब
5. नगरीय सामाजिक गतिशीलता की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए. नगरीय सामुदायिक संरचना में हो रही सामाजिक गतिशीलता के विभिन्न आयामों की विवेचना कीजिए.
6. 'यद्यपि धर्म निरपेक्षता एवं धार्मिक कट्टरवाद एक दूसरे की धुर विरोधी प्रक्रियाएं हैं, परन्तु समकालीन भारत में यह दोनों ही अस्तित्व में हैं.' व्याख्या और टिप्पणी कीजिए.
7. भारत में जनसंख्या वृद्धि के निर्धारकों एवं परिणामों पर एक समालोचनात्मक निबन्ध लिखिये.
8. भारत में नारी आन्दोलन एवं दलित आन्दोलन पर एक संक्षिप्त निबंध लिखिये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation