लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2011 दिनांक 8 दिसंबर 2011 से 3 जनवरी 2012 के मध्य इलाहाबाद, लखनऊ व गाजियाबाद केंद्रों पर आयोजित कर रहा है. यहां पर समाजशास्त्र का प्रथम प्रश्नपत्र दिया गया है. अभ्यर्थी पढ़े और लाभ उठाएं.
समाजशास्त्र
प्रश्नपत्र-I
निर्धारित समय : तीन घंटे] [पूर्णांक : 200
नोट : (i) प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दें.
(ii) सभी प्रश्नों के अंक समान हैं.
खण्ड-अ
1. सामाजिक व्यवस्था के विज्ञान के रूप में समाजशास्त्र के उद्द्भव पर एक निबंध लिखिए.
2. प्रकार्यात्मक सिद्धान्त में मर्टन के योगदान का मूल्यांकन कीजिए.
3. मार्क्स के वर्ग संघर्ष सिद्धान्त का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए.
4. स्तरीकरण के प्रकायोत्मक सिद्धान्त का मूल्यांकन कीजिए.
खण्ड-ब
5. बहिर्विवाह क्या है? विभिन्न प्रकार के बहिर्विवाहों की चर्चा कीजिए और उन पर सामाजिक विधानों के प्रभाव को स्पष्ट कीजिए.
6. भारत में ग्रामीण रूपान्तरण में समसामयिक ग्रामीण विकास कार्यक्रमों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए.
7. सामाजिक विकास में नगरीकरण के प्रभाव को स्पष्ट कीजिए.
8. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखें:
(अ) धर्म और विज्ञान
(ब) अंतर्विवाह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation