लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2011 दिनांक 8 दिसंबर 2011 से 3 जनवरी 2012 के मध्य इलाहाबाद, लखनऊ व गाजियाबाद केन्द्र पर आयोजित कर रहा है. यहां पर सामान्य अध्ययन विषय का प्रथम प्रश्नपत्र दिया गया है. अभ्यर्थी पढ़े और लाभ उठाएं.
1. किस मुगल बादशाह के विरूद्ध जौनपुर से 'फतवा' जारी हुआ था ?
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
2. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची -I (निर्माता) सूची -II (स्मारक)
A. बाबर 1. जामा मस्जिद (संभल)
B. हुमायूँ 2. दीन पनाह
C. अकबर 3. जहाँगीरी महल
D. जहाँगीर 4. अकबर के मकबरे को पूर्ण करवाना
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 2 4 3
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1
3. निम्नलिखित में से कौन हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक था?
(a) कमरुद्दीन खां
(b) मोहम्मद अमीन खां
(c) असद खां
(d) चिन किलीच खां
4. लॉर्ड कार्नवालिस की कब्र कहाँ सिथत है?
(a) गाजीपुर
(b) बलिया
(c) वाराणसी
(d) गोरखपुर
5. किसके शासन काल में भारत में अंग्रेजी शिक्षा आरम्भ की गई?
(a) लॉर्ड विलियम केवेंडिश बेंटिंक
(b) लॉर्ड हार्डिंग
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड डलहौजी
सम्पूर्ण प्रश्नों के लिए क्लिक करें...
उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2011 : सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation