सम्मिलित राज्य/अवर अधीनस्थ सेवा विशेष चयन प्रारम्भिक परीक्षा 2008 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर 26 दिसंबर 2010 को आयोजित किया गया. इस परीक्षा का आयोजन लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश ने किया. यहां पर राजनीति विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र दिया गया है. अभ्यर्थी पढ़े और लाभ उठाएं.
1. भारतीय संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्त्तव्यों की संख्या है.
(A) नौ
(B) दस
(C) ग्यारह
(D) बारह
2. 'इण्डिया, जो भारत है, को राज्यों का संघ' (Union of States) कहा गया है.
(A) अनुच्छेद 1 में
(B) अनुच्छेद 17 में
(C) अनुच्छेद 19 में
(D) अनुच्छेद 25 में
3. भारतीय संविधान को किसने 'अर्थ संघ' (Quasi Federal) कहा है?
(A) डी.डी. बसु
(B) एम. वी. पायली
(C) जेनिंग्स
(D) के.सी. व्हेयर
4. निम्नलिखित में से कौन संघवाद की आवश्यक विशेषता नहीं है?
(A) लिखित संविधान (Written Constitution)
(B) शक्ति का विभाजन (Division of Power)
(C) अध्यक्षात्मक शासन
(D) स्वतंत्र न्यायपालिका
5. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद 'सांविधानिक उपचारों का अधिकार' सुनिश्चित करता है?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 23
(D) अनुच्छेद 32
सम्पूर्ण प्रश्नों के लिए क्लिक करें...
उत्तर प्रदेश सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा विशेष चयन प्रारम्भिक परीक्षा 2008: राजनीति विज्ञान का प्रश्नप
Comments
All Comments (0)
Join the conversation