हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपीपी एंड पॉवर तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत एचपीपीसीएल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
उक्त विभिन्न पदों का संक्षिप्त विवरण:
• एमपीपी एंड पॉवर विभाग –
1) असिस्टेंट इंजिनियर (एग्जीक्यूटिव ट्रेनी इलेक्ट्रिकल) – कुल 53 उम्मीदवार
• तकनीकी शिक्षा विभाग –
1) लेक्चरर – आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग (पॉलिटेक्निक) – कुल 15 उम्मीदवार
2) लेक्चरर – इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग (पॉलिटेक्निक) – कुल 14 उम्मीदवार
3) लेक्चरर – (एप्लाइड साइंसेज एंड ह्युमनिटिस) मैथमेटिक्स (पॉलिटेक्निक) – कुल 19 उम्मीदवार
4) लेक्चरर – (एप्लाइड साइंसेज एंड ह्युमनिटिस) इंग्लिश (पॉलिटेक्निक) – कुल 22 उम्मीदवार
5) लेक्चरर – (एप्लाइड साइंसेज एंड ह्युमनिटिस) केमिस्ट्री (पॉलिटेक्निक) – कुल 24 उम्मीदवार
6) असिस्टेंट प्रोफेसर - (एप्लाइड साइंसेज एंड ह्युमनिटिस) मैथमेटिक्स – कुल 12 उम्मीदवार
7) असिस्टेंट प्रोफेसर - (एप्लाइड साइंसेज एंड ह्युमनिटिस) इंग्लिश – कुल 10 उम्मीदवार
8) असिस्टेंट प्रोफेसर - (एप्लाइड साइंसेज एंड ह्युमनिटिस) फिजिक्स – कुल 08 उम्मीदवार
जिन उम्मीदवारों ने स्क्रीनिंग टेस्ट दिया था, वे अपने परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. ये परिणाम आयोग की वेबसाइट http://www.hp.gov.in/hppsc पर भी उपलब्ध हैं.
स्क्रीनिंग टेस्ट परिणाम
| महत्त्वपूर्ण लिंक | |
| विस्तृत आधिकारिक अधिसूचना | |
| आधिकारिक वेबसाइट | |
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन परीक्षा प्रश्नोत्तरी देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation