अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश ने ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ के कुल 23 अलग– अलग पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2014 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एम्स ऋषिकेश, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित छह शीर्ष स्वास्थ्य संस्थानों में से एक है.
महत्वपूर्ण तिथियां
• ऑनलाइन आवेदन आरंभ करने की तारीखः 16 जनवरी 2014
• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 15 मार्च 2014
पदों का विवरण
पद का नाम
ग्रुप ‘ए
• ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसरः 01 पद
• मेडिकल फिजिसिस्टः 01 पद
• चाइल्ड साइकोलॉजिस्टः 01 पद
• क्लिनिकल साइकोलॉजिस्टः 01 पद
• रजिस्ट्रारः 01 पद
ग्रुप ‘बी’
• योग प्रशिक्षक ( योगा इंस्ट्रक्टर) : 01 पद
• स्टाफ नर्स ग्रेड II (सिस्टर ग्रेड II): 1326 पद
• पब्लिक हेल्थ नर्सः 01 पद
• वोकेशन काउंसलरः 01 पद
• टेक्निकल असिस्टेंट (ईएनटी) स्पीच थेरेपिस्टः 01 पद
• स्टोर कीपरः 27 पद
• असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसरः 04 पद
• जूनियर हिन्दी ट्रांस्लेटरः 03 पद
• असिस्टेंट स्टोर ऑफिसरः 06 पद
• फार्मासिस्ट ग्रेड I: 11 पद
• लाइब्रेरियन ग्रेड III : 04 पद
• मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर: 08 पद
• जूनियर इंजीनियर (सिविल): 06 पद
• जूनियर इंजीनियर (ए/सी एंड आर): 04 पद
• सीनियर फार्मासिस्टः 03 पद
• असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसरः 01 पद
• रेडियो– थेरेपी टेक्निशियन ग्रेड II: 02 पद
पदों की कुल संख्याः 1418 पद
आयु सीमा
• पद संख्या 1,4,9, 13, 14 और 15 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है.
• पद संख्या 2, 3, 5, 8, 21 और 22 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है.
• पद संख्या 6, 12 और 17 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.
• पद संख्या 7, 10, 16, 18, 19, 20 और 23 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
• पद संख्या 11 के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
• ब्लड ट्रांस्फ्यूजन ऑफिसरः चिकित्सा स्नातक के तौर पर पंजीकरण के बाद ब्लड बैंक में काम करने का 5 वर्ष का अनुभव के साथ उम्मीदवार का राज्य चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना जरूरी है.
• मेडिकल फिजिसिस्टः मेडिकल फिजिक्स में एमएससी या समकक्ष और रेडियोलॉजिकल मेडिकल फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा.
• चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट (बाल मनोवैज्ञानिक): विशेष प्रशिक्षण के साथ एमए या मनोविज्ञान में पीएचडी या अन्य समकक्ष योग्यता.
• क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ( चिकित्सा मनोवैज्ञानिक): मनोविज्ञान में प्रयोगात्मक मनोविज्ञान (एक्सपेरिमेंटल साइकोलॉजी) विषय के साथ मास्टर डिग्री और मेडिकल (क्लिनिकल) साइकोलॉजी में डिप्लोमा या क्लिनिकल साइकोलॉजी में पीएचडी डिग्री.
• रजिस्ट्रारः स्नातक और पर्यवेक्षी क्षमता के साथ प्रशासन में 7 वर्षों का कार्यानुभव या विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान का शिक्षक जिसे स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएट आदि स्तर के विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करने, दाखिला, शिक्षण कार्यक्रमों के असाइनमेंट आदि का अनुभव हो.
• योग प्रशिक्षकः योग में स्नातक और डिप्लामा, मान्यताप्राप्त संस्थान में योग पढ़ाने और प्रशिक्षण देने का 10 वर्ष का अनुभव.
• स्टाफ नर्स ग्रेड II (सिस्टर ग्रेड II): मैट्रिक या समकक्ष के साथ मान्यताप्राप्त संस्थान से सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में सर्टिफिकेट या समकक्ष योग्यता पुरुष नर्स के लिए और पुरुष नर्स को राज्य नर्सिंग काउंसिल में ‘ए’ ग्रेज नर्स एंड मिडवाइफरी या समकक्ष में पंजीकृत होना चाहिए.
• पब्लिक हेल्थ नर्सः बीएससी नर्सिंग या सीनियर नर्सिंग एंड मिडवाइफरी सर्टिफिकेट, और पब्लिक हेल्थ नर्सिंग में डिप्लोमा.
• वोकेशन काउंसलरः मनोविज्ञान या शिक्षा (एजुकेशन) में मास्टर डिग्री या समकक्ष और वोकेशनल गाइडेंस एंड ट्रेनिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा के साथ मान्यताप्राप्त संस्थान में ऑर्थोपेडिक विकलांगों के पुनर्वास के क्षेत्र में पांच वर्ष का शिक्षण अनुभव.
• टेक्निकल असिस्टेंट (ईएनटी) स्पीच थेरेपिस्टः स्पीच एंड हियरिंग में बीएससी डिग्री.
• स्टोर कीपरः अर्थशास्त्र या वाणिज्य या सांख्यिकी में मास्टर्स डिग्री या मटेरियल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ डिप्लोमा.
• असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसरः डिग्री के साथ ऑफिस अधीकक्ष या समकक्ष के पद पर 5 वर्ष तक काम करने का अनुभव और सरकारी नियमों एवं विनियम का ज्ञान.
• जूनियर हिन्दी ट्रांस्लेटरः स्नातक स्तर पर एक मुख्य विषय के तौर पर अंग्रेजी/ हिन्दी के साथ हिन्दी/ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या हिन्दी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद करने में डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्स या केंद्र/ राज्य सरकार के कार्यालय के साथ भारत सरकार के तहत आने वाले कार्यालय/ स्वायत्त निकायों में हिन्दी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद करने का दो वर्ष का अनुभव.
• असिस्टेंट स्टोर ऑफिसरः अर्थशास्त्र या वाणिज्य या सांख्यिकी में मास्टर डिग्री के साथ मेडिकल स्टोर (सरकारी या निजी क्षेत्र वालों की प्राथमिकता) में काम करने का 3 वर्ष का अनुभव या अर्थशास्त्र या वाणिज्य या सांख्यिकी में स्नातक के साथ मटेरियल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री/ डिप्लोमा.
• फार्मासिस्ट ग्रेड I: फार्मेसी में डिग्री.
• लाइब्रेरियन ग्रेड III: बी.एससी डिग्री या समकक्ष और पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक डिग्री या समकक्ष.
• मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर: स्नातक डिग्री, विज्ञान विषय वालों को वरीयता और मान्यताप्रापत संस्थान से मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर के एक वर्ष का कोर्स किया हो, और अस्पताल या मेडिकल संस्थान में मेडिकल रिकॉर्डों के रखरखाव में दो वर्ष का अनुभव.
• जूनियर इंजीनियर (सिविल): मान्यताप्राप्त पॉलिटेक्निक/ संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा.
• जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): मान्यताप्राप्त पॉलिटेक्निक/ संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा.
• जूनियर इंजीनियर (ए/सी एंड आर): मान्यताप्राप्त पॉलिटेक्निक/ संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा के साथ रेफ्रिजरेशन एंड एयर–कंडीशनिंग में स्पेशलाइज्ड कोर्स.
• सीनियर फार्मासिस्टः फार्मेसी में डिग्री के साथ प्रतिष्ठित अस्पताल या उद्योग में ट्रांस्फ्यूजन फ्लूड्स के निर्माण, परीक्षण, भंडारण या वितरण के तीन वर्ष का अनुभव.
• असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसरः मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से डिग्री.
• रेडियो– थेरेपी टेक्निशियन ग्रेड II: विज्ञान विषय में 12वीं या समकक्ष और रेडियोलॉजी या रेडियोथेरेपी में डिप्लोमा के साथ बतौर रेडियोग्राफर या रेडियोथेरेपी टेक्निशियन एक वर्ष का अनुभव.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500/ रुपये और एससी/ एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100/ रुपये का आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट या पे ऑर्डर के जरिए जो कि एम्स, ऋषिकेश, देय– ऋषिकेश, का होगा, देना होगा. शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवारों को वेबसाइट http://www.aiimsrishikesh.edu.in/ के जरिए 15 मार्च 2014 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. किसी अन्य तरीके से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
विस्तृत अधिसूचना
एम्स, ऋषिकेश ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ पदों के लिए नियुक्तियां करेगा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश ने ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ के कुल 23 अलग– अलग पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation