कर्मचारी चयन आयोग, कर्नाटक ने असिस्टेंट एपिग्राफिस्ट (सहायक पुरालेखवेत्ता) और साइंटिफिक असिस्टेंट (वैज्ञानिक सहायक) के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 30 मई 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
• पंजीकरण शुरु होने की तारीखः 03 मई 2014
• पंजीकरण की अंतिम तारीखः 30 मई 2014
पद का विवरण
• एएसआई में सहायक पुरालेखवेत्ता ( द्रविड़ शिलालेख), एम/ओ संस्कृतिः 01 पद
• पौध संरक्षण संगरोध एवं भंडारण निदेशालय में वैज्ञानिक सहायकः 05 पद
पदों की कुल संख्याः 06
वेतनमान
• सहायक पुरालेखवेत्ता (द्रविड़ शिलालेख): 4200/– रुपये के ग्रेड पे के साथ 9300– 34800/– रुपये
• वैज्ञानिक सहायकः 2800/– रुपये के ग्रेड पे के साथ 5200– 20200/– रुपये
पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
• सहायक पुरालेखवेत्ता (द्रविड़ शिलालेख): मान्यताप्राप्त विश्वविद्याल से स्नातक स्तर पर एक विषय प्राचीन भारतीय इतिहास के साथ तमिल/ मलयालम/ तेलुगु/ कन्नड़ भाषा में मास्टर्स डिग्री या समकक्ष और मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से प्राचीन भारतीय इतिहास विषय के साथ इतिहास में मास्टर्स डिग्री और स्नातक स्तर पर तमिल/ मलयालयम/ तेलुगु/ कन्नड़ विषय या समकक्ष.
• वैज्ञानिक सहायकः वनस्पति विज्ञान या प्राणी विज्ञान में बीएससी या कृषि में बी.एससी
आयु सीमा
• सहायक पुरालेखवेत्ता (द्रविड़ शिलालेख): 30 वर्ष तक
• वैज्ञानिक सहायकः 18– 25 वर्ष
आवेदन शुल्कः सिर्फ 50/– रुपये. महिलाओं, शारीरिक रूप से विकलांग, अनुसूचित जाति औऱ अनुसूचित जनजाति एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों को आवेदन शुल्क देने से छूट प्रदान की गई है.
आवेदन कैसे करें
आवेदन 03 मई 2014 को रोजगार समाचार में प्रकाशित प्रारूप में ही किया जाना चाहिए. आवेदन का प्रारूप नीचे दिए लिंक या क्षेत्रीय कार्यालयों से प्राप्त किया जा सकता है. सभी मायनों में पूर्ण आवेदन फॉर्म आयोग के पास 30 मई 2014 (शाम 5 बजे) तक पहुंच जाना चाहिए.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation