अब ओपन स्कूल सिस्टम में पढाई कर रहे स्टूडेंट्स भी रेग्युलर क्लासेज ले सकेंगे। जिन स्कूलों में एनआईओएस के स्टडी सेंटर हैं, वहां पर ही ओपन स्कूल की क्लासेज लगेंगी और टीचर्स भी इसी स्कूल के होंगे। पूरे हफ्ते क्लासेज के लिए प्लानिंग चल रही है। संबद्ध स्कूलों से बातचीत भी हो रही है। एनआईओएस ने भी सीबीएसई की तरह ग्रेडिंग पैटर्न फोलो करने का फैसला किया है। एक कमिटी भी गठित कर दी गई है। इसके अलावा शनिवार और रविवार की क्लासेज को भी कंपलसरी बनाए जाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
देश में ही बेहतर शिक्षा
सरकार स्टूडेंट्स को शिक्षा से संबंधित सभी आधुनिक सुविधाएं देंगी, ताकि दिल्ली के स्टूडेंट्स को बेहतर एजुकेशनल स्टैंडर्ड मिले और उन्हें पढने के लिए विदेश न जाना पडे। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के वार्षिक समारोह में यह बात कही। इस दौरान स्टूडेंट्स को अवार्ड दिए गए। बेहतर शिक्षा के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कई पॉलिटेक्निक कॉलेजों को अपग्रेड करके कॉलेजों का दर्जा दिया है। इसके साथ ही अधिक से अधिक इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं।
बेहतर प्लेसमेंट डीटीयू में
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट के दौरान स्टूडेंट्स को साढे पांच लाख रुपये का औसत पैकेज मिला है, जबकि अधिकतम पैकेज 11 लाख रुपये तक पहुंचा है। डीटीयू के मुताबिक इस वर्ष 500 से अधिक जॉब ऑफर मिले हैं। माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, कोका कोला, सोनी रिसर्च सेंटर, बैंक ऑफ अमेरिका, हीरो होंडा, एयरटेल समेत काफी कंपनियों ने स्टूडेंट्स को सेलेक्ट किया है।
सीसीएसयू में 16 मार्च से एग्जाम
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने 5 मार्च से शुरू होने वाले एग्जाम की तारीख में फेरबदल किया है। एग्जाम कमिटी ने यह फैसला किया है कि अब परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी।
यूपीटीयू में कश्मीरी विस्थापितों को डायरेक्ट एडमिशन
यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी में दाखिला चाहने वाले स्टूडेंट्स को इस बार एडमिशन पाने के ज्यादा मौके मिलेंगे। एआईसीटीई से मान्यता मिलने के बाद यूपीटीयू ने 64 नए कॉलेजों को अपनी संबद्धता दे दी है, जिसके चलते यूनिवर्सिटी में कॉलेजों की संख्या 653 हो गई है। सीटों की संख्या में भी बीस हजार की वृद्धि हुई है। इनमें से बीस परसेंट लडकियों के लिए, दो प्रतिशत फ्रीडम फाइटर, पांच परसेंट डिफेंस और तीन प्रतिशत हैंडिकैप्ड के लिए रिजर्व रखी गई हैं। इसके साथ ही कश्मीरी विस्थापितों को एंट्रेंस एग्जाम देने की जरूरत नहीं होगी, उन्हें जुलाई में होने वाली काउंसलिंग में डायरेक्ट एडमिशन दे दिया जाएगा।
असम में भी अमुविवि की शाखा
मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र और केरल में शिक्षण संस्थान को मंजूरी दे चुके देश के प्रतिष्ठित अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अब असम सरकार ने भी अपने यहां इसकी शाखा खोलने का अनुरोध किया है। अमुविवि के अधिकारियों के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रशासन असम में अपना शिक्षण केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर बातचीत के लिए जल्द ही एक बैठक आयोजित करेगा।
137 नए नर्सिग स्कूल
मनमोहन सरकार ने देश में प्रशिक्षित नर्सो की आवश्यकता को पूरा करने के लिए विभिन्न राज्यों में 137 नर्सिग और मिडवाइफ स्कूल स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये स्कूल नर्सिग सेवा को सुदृढ करने की योजना के तहत एमपी, बिहार, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, यूपी, उडीसा और पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न जिलों में स्थापित किए जाएंगे।
सिद्ध चिकित्सा को बढावा
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश की प्राचीनतम सिद्ध चिकित्सा प्रणाली के विकास को बढावा देने के लिए अलग केंद्रीय अनुसंधान परिषद स्थापित करने का फैसला किया है। आयुर्वेद और सिद्ध के लिए मौजूदा केंद्रीय अनुसंधान परिषद से सिद्ध चिकित्सा को अलग करके नई परिषद बनाई जाएगी। इस परिषद का मुख्यालय चेन्नई में होगा।
पूसा में कृषि विज्ञान मेला
पूसा के कृषि विज्ञान मेला में विभिन्न राज्यों से करीब दस हजार किसान पहुंचे। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में हर वर्ष कृषि विज्ञान मेला लगता है। मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री शारद पवार ने किया।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation