आईओसी में 250 नौकरियां
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने इस साल 250 लोगों की नियुक्तियां करने की योजना बनाई है। ज्यादातर पद इंजीनियरिंग डिवीजन के भरे जाएंगे। कंपनी देशभर में अपनी सभी 10 रिफाइनरियों में नए कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी। नए कर्मचारियों के जून तक कंपनी में शामिल होने की संभावना है।
आरपीएफ में 5000 नए पद
रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आतंकवादी चुनौतियों से निपटने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में 5,356 नए पदों का सृजन करने और सुरक्षा बलों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण देने का निर्णय किया है। इन कर्मियों की नियुक्ति के बाद उन्हें यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा।
3400 शिक्षकों की भर्ती पंजाब सरकार ने राज्य के प्राइमरी स्कूलों के लिए 3,400 से अधिक शिक्षकों की भर्ती नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने तक पूरी करने का आदेश दिया है। प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए विभाग की ओर से कैबिनेट मैमोरेंडम तैयार करके स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है।
डिमांड कम्प्यूटर शिक्षकों की कंप्यूटर शिक्षा को बढावा देने के लिए भारत सरकार ने 11वींयोजना के तहत 1,8000 सरकारी व सरकार द्वारा वित्तप्राप्त विद्यालयों में कंप्यूटर बेस्ड एजुकेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराने की सहमति दी है। इस योजना के तहत लगभग दस लाख कंप्यूटर प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 60 अरब रुपये की स्वीकृति दी है।
एनआर टीम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation