कैसे करूं होम बिजनेस
मैं तीन वर्षाे तक काउंसलिंग और कस्टमर रिलेशनशिप फील्ड में काम कर चुकी हूं। कम्प्यूटर का कोर्स भी किया है, लेकिन पारिवारिक कारणों से पिछले तीन वर्षो से कोई काम नहीं कर रही हूं। अब स्मॉल बिजनेस शुरू करना चाहती हूं। बिजनेस शुरू करने के लिए क्या करना चाहिए?
स्वेता सोनी, पुणे
कोई भी लघु व्यवसाय चुनने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आपके कस्टमर्स किस तरह के होंगे, उनकी आवश्यकताएं कैसी हैं और उनकी क्रय क्षमता क्या है! इसके अलावा, यह भी ध्यान में रखना होगा कि घर से कार्य करते समय कितना समय लगा सकती हैं और आपकी इन्वेस्टमेंट क्षमता कितनी है! साथ ही, व्यवसाय की तकनीकी बारीकियों को समझना भी आवश्यक है। आपने कम्प्यूटर कोर्स किया है, इसलिए अपनी स्ट्रेंथ के अनुरूप व्यवसाय करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आस-पास के बच्चों, महिलाओं इत्यादि को व्यावहारिक कम्प्यूटर ऑपरेशन की जानकारी देकर भी आप अपने काम की शुरुआत कर सकती हैं। थोडा कॉन्फिडेंस बढने से आप उन क्षेत्रों में प्रवेश करने का प्रयास भी कर सकती हैं, जहां आपके कस्टमर्स जरूरत महसूस करते हैं। आर्थिक मदद के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक से संपर्क करके लोन भी ले सकती हैं। महिलाओं को लोन में प्राथमिकताएं मिलती हैं।
कैसे मिलेगा डाटा एंट्री का काम
मैं घर बैठे डाटा एंट्री का काम करना चाहता हूं। इसकी शुरुआत कैसे की जा सकती है?
मोहम्मद इस्लाम
अगर आप ऑनलाइन कंपनीज के लिए घर से ही डाटा एंट्री का कार्य करना चाहते हैं, तो आपको मुश्किल हो सकती है, क्योंकि ऐसी कंपनीज का ऑफिस अधिकतर होता ही नहीं है! हां, अगर कोई ऑफिस या बिजनेस हाउस आपको अपना कार्य घर से करने की अनुमति देता है, तो आप निरंतर सम्पर्क में रहते हुए काम जरूर कर सकते हैं।
एमबीए करना चाहती हूं
एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रही हूं। एमबीए करना चाहती हूं, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए अब दिल्ली जाने के बारे में सोच रही हूं, ताकि नौकरी कर सकूं। इस तरह की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
ज्योति शुक्ला, कानपुर
आर्थिक परिस्थितियां प्रतिकूल होने की वजह से तथा परिवार से दूर रहकर पढाई करने में मुश्किलों के कारण शायद आप दिल्ली न आ पाएं! आजकल उपयुक्त जॉब पाना और अगर दिल्ली में रिश्तेदार नहीं हैं, तो अकेले रहना भी आपके लिए कठिन हो सकता है! वैसे, अपनी परिस्थितियों का पुनर्मूल्यांकन करें। आप अपने घर में रहते हुए और अपने काम को करते हुए भी डिस्टेंस लर्निग से एमबीए कर सकती हैं। यदि आपकी इच्छा फुलटाइम एमबीए करने की है और ऐसी स्थिति में आपको कॉम्पिटिशन द्वारा किसी अच्छी संस्था में एडमिशन मिल जाए, तो आप बैंक से लोन लेकर अपनी पढाई कर सकती हैं।
करियर व मैनेजमेंट कंसल्टेंट
rajivkhurana@jagran.com
राजीव खुराना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation