मैंने कॉमर्स स्ट्रीम से इस साल बारहवीं किया है। बीसीए में एडमिशन लेना चाहती हूं। क्या ग्रेजुएशन के तौर पर बीसीए करना ठीक रहेगा? क्या इसके लिए मैथ्स जरूरी है?
रुचि रानी
बीसीए यानी बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन भी एक जॉब ओरिएंटेड ग्रेजुएशन कोर्स है और इससे आपको टेक्निकल बैचलर डिग्री मिलेगी। इसके आधार पर आप आईटी, बीपीओ के अलावा अन्य कंपनियों के आईटी सिस्टम डिपार्टमेंट में काम हासिल कर सकती हैं। हालांकि अधिकांश संस्थान बीसीए में प्रवेश के लिए बारहवीं में मैथ्स मांगते हैं, लेकिन तसल्ली वाली बात यह भी है कि अब कुछ संस्थान बिना मैथ्स के बारहवीं करने वालों को भी बीसीए में एडमिशन देने लगे हैं। आप चाहें तो इग्नू या किसी अन्य डिस्टेंस लर्निंग संस्थान से भी यह कोर्स कर सकती हैं।
मैं बीसीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट हूं। आगे गवर्नमेंट जॉब में जाना चाहता हूं। क्या बीसीए के बाद मुझे सरकारी नौकरी मिल सकती है?
दीपक कुमार
जैसा कि हमने पहले भी कहा है कि बीसीए भी अन्य डिग्री कोसरें की तरह एक बैचलर डिग्री कोर्स है। अगर आप एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीसीए कर रहे हैं, तो इसके बाद आपको ग्रेजुएशन की डिग्री मिलेगी। इसके आधार पर आप उन सभी सरकारी आयोगों-विभागों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जहां बैचलर डिग्री मांगी जाती है। आपके पास इसके आधार पर यूपीएससी, पीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे, एलआईसी, केंद्र व राज्य सरकार के विभागों आदि में आवेदन करने की पात्रता होगी।
मैंने इस वर्ष 59 प्रतिशत अंकों से बारहवीं किया है। बीटेक करना चाहता हूं। अगर मैं इस साल कोचिंग करूं, तो क्या 2012 में एआईईईई में अच्छी रैंक पा सकता हूं ताकि गवर्नमेंट कॉलेज मिल जाए? ऐसे कोचिंग इंस्टीट्यूट के बारे में भी बताएं, जो कम फीस में अच्छी कोचिंग दे सकें।
संगम कुमार
यदि आप अगले साल एआईईईई में अच्छी रैंक और गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं, तो आपको कोचिंग पर निर्भर होने के बजाय खुद कडी मेहनत करनी चाहिए। सही योजना से सही दिशा में की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। कोचिंग सिर्फ आपको सही रास्ता दिखा सकती है, कामयाबी हासिल करना आपके हाथ में है। जहां तक कम फीस में अच्छी कोचिंग का सवाल है, तो ऐसे कई अच्छे संस्थान हैं, जो प्रतिभाशाली छात्रों को कम फीस में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं या फिर उन्हें स्कॉलरशिप देते हैं। इसके अलावा, आनंद कुमार के सुपर 30 के बारे में भी जरूर सुना होगा, जहां कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के स्टूडेंट्स को नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है। आप वहां भी संपर्क कर सकते हैं।
मेरे छोटे भाई ने बिहार बोर्ड से दसवीं 59.20 प्रतिशत अंकों से पास किया है। अब वह आइआइटी-जेइइ की तैयारी कर रहा है। वह एक औसत स्टूडेंट है और अंग्रेजी कमजोर है, जबकि अधिकांश किताबें अंग्रेजी में हैं। हालांकि वह लगातार 15-16 घंटे पढने की क्षमता रखता है। मार्गदर्शन करें।
सोनू पांडेय
देखिए, अगर हम अपने भीतर की क्षमता को पहचान कर लगन व परिश्रम के साथ काम करें, तो किसी भी कमजोरी पर विजय हासिल कर सकते हैं। सबसे पहले तो अपने भाई को अंग्रेजी के आतंक से मुक्त कराएं और सीधे सरल तरीके से अंग्रेजी भाषा पर पकड बनाने की कोशिश कराएं। इसके लिए शुरुआत में एक दो माह बोलचाल की इंग्लिश के क्लासेज भी करा सकते हैं। अगर उसके भीतर अंग्रेजी पर जीत पाने की इच्छाशक्ति होगी, तो वह अपनी कमजोरी को ताकत में बदल सकता है। हां, 15-16 घंटे पढने का कोई औचित्य नहीं है। वह एक बार में उतना ही पढे, जितना पूरी तरह समझ सके। खेल और मनोरंजन के साथ अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए एक दिन में औसतन छह आठ घंटे की पढाई पर्याप्त है।
मेरी उम्र 27 वर्ष है। मैंने 2006 में आईटीआई (ड्राफ्ट्समैन सिविल) से किया था, लेकिन मुझे अभी तक कोई अच्छी जॉब नहीं मिली। मैं काम भी नहीं सीख पाया। क्या मुझे अपनी फील्ड बदल लेनी चाहिए?
भूषण गौतम
सबसे पहले तो खुद से यह सवाल करें कि क्या आपने जिसमें एडमिशन लिया, उसे अच्छी तरह सीख सके? अगर नहीं तो क्यों? आखिर किस कारण आप उस क्षेत्र में महारत नहीं हासिल कर पाए? आज घोर प्रतिस्पर्धा का जमाना है। अच्छी नौकरी के साथ अच्छी सैलरी पाने के लिए किसी भी काम में परफेक्शन की जरूरत होती है। काम कोई छोटा या बडा नहीं होता। यदि आप उसे लगन व ईमानदारी से करते हैं, तो न सिर्फ उसे अच्छी तरह करेंगे बल्कि इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढता है। इस नजरिए से देखते हुए काम में पारंगत होने की कोशिश करें और फिर देखें कि आपको बढिया काम क्यों नहीं मिलता? अगर इसमें किसी भी तरह मन न लगे, तभी फील्ड बदलने की सोचें और ऐसा करते समय भी अपनी पसंद के क्षेत्र का ही चयन करें।
(कोर्स व कॅरियर से संबंधित अपने सवाल Ao2¡@ A¢¬1¢„.YoÔ पर आप मेल कर सकते हैं)
अरूण श्रीवास्तव
काउंसलर कार्नर
मैंने कॉमर्स स्ट्रीम से इस साल बारहवीं किया है। बीसीए में एडमिशन लेना चाहती हूं। क्या ग्रेजुएशन के तौर पर बीसीए करना ठीक रहेगा? क्या इसके लिए मैथ्स जरूरी है?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation