मैंने बीकॉम किया है। कृपया मुझे एकाउंटिंग से संबंधित किसी प्रोफेशनल कोर्स, डिप्लोमा आदि के बारे में बताएं। मैं एमकॉम न करके सेल्स टैक्स सीखना चाहता हूं।
वसीम अहमद
अगर आप कोई ऐसा हायर प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं जिससे कॅरियर में अच्छी कामयाबी मिल सके, तो बेहतर होगा कि आप सीए, सीएस या आईसीडब्ल्यूए करने पर विचार करें। इनमें से किसी को भी सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आप सीधे टॉप लेवल की कंपनियों में जॉब हासिल कर सकते हैं या फिर चाहें तो स्वतंत्र प्रैक्टिस करते हुए ऐसी कंपनियों को क्लाइंट बना सकते हैं। आपके सामने मैनेजमेंट की तरफ जाने का विकल्प भी है। बीकॉम के बाद आप एमबीए फाइनेंस या पीजीडीएम फाइनेंस कोर्स करके प्रबंधकीय पदों की ओर कदम बढा सकते हैं। इससे आपको मल्टीनेशनल और निजी बैंकों या फाइनेंस कंपनियों में उच्च पद हासिल करने में मदद मिल सकती है। सीए के दौरान सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स के बारे में विस्तार से सिखाया ही जाता है, लेकिन कुछ संस्थान अलग से सेल्स टैक्स में डिप्लोमा कोर्स संचालित करते हैं। आप ऐसे संस्थानों के बारे में पता करके वहां प्रवेश ले सकते हैं।
जियोग्राफी, इंग्लिश और पॉलिटिकल साइंस विषयों के साथ ग्रेजुएशन कर रहा हूं। आइएएस की तैयारी करना चाहता हूं। इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए? किस एरिया पर फोकस करूं? कृपया मेरा मार्गदर्शन करें।
नवीन कुमार, वाराणसी
आइएएस में चयनित होने के लिए सुनियोजित तरीके से सही दिशा में कडी मेहनत करने की जरूरत होती है। आइएएस का चयन सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होता है, जिसका आयोजन हर साल संघ लोक सेवा आयोग करता है। सिविल सेवा परीक्षा में तीन चरण-प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार यानी व्यक्तित्व परीक्षण होता है। प्रारंभिक परीक्षा एक स्क्रीनिंग टेस्ट होता है, जिसमें सीसैट (सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट) और सामान्य अध्ययन का अनिवार्य प्रश्नपत्र होता है। इसे क्वालिफाई करने के बाद मुख्य परीक्षा में एंट्री मिलती है। इसमें दो ऐच्छिक विषय (अपनी पसंद के कोई भी विषय), सामान्य अध्ययन के दो प्रश्नपत्र, एक निबंध का प्रश्नपत्र और सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन््रदी के प्रश्नपत्र होते हैं। मुख्य परीक्षा क्वालिफाई करने वाले को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाता है। मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट बनाई जाती है। अगर आप आइएएस बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आयोग की सूची से अपनी रुचि के दो ऐच्छिक विषयों को चुनें। इन विषयों के सिलेबस और पिछले कुछ वषरें के प्रश्नपत्रों का गहन अवलोकन करते हुए तैयारी आरंभ कर दें। प्रामाणिक पुस्तकों की सहायता से पढें। रटने से ज्यादा किसी भी कॉन्सेप्ट के विभिन्न पहलुओं को समझते हुए उसे मौलिक व प्रभावशाली ढंग से लिखने का अभ्यास करें। साथ में प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी भी करते रहें। कम से कम एक नेशनल न्यूज पेपर रेगुलर पढें। अपनी विश्लेषणात्मक क्षमता विकसित करें। सीनियर्स व टीचर्स से राय मशविरा भी करें। पॉजिटिव अप्रोच के साथ सही दिशा में तैयारी करने पर कामयाबी अवश्य मिलेगी।
(कोर्स व कॅरियर से संबंधित अपने सवाल न् josh@jagran.com पर आप मेल कर सकते हैं।)
अरुण श्रीवास्तव
काउंसलर कॉर्नर
मैंने बीकॉम किया है। कृपया मुझे एकाउंटिंग से संबंधित किसी प्रोफेशनल कोर्स, डिप्लोमा आदि के बारे में बताएं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation