केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड ने जूनियर ओवरमैन, माइनिंग सरदार, ओवरसियर (सिविल), उप सर्वेयर (माइनिंग), सहायक फोरमैन (विद्युत्), ई.पी. इलेक्ट्रीशियन (उत्खनन) और इलेक्ट्रीशियन (गैर-उत्खनन) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 7 दिसंबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं. केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) भारत सरकार के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सब्सिडियरी है. यह कोल माइंस अथॉरिटी, सेंट्रल डिविजन की कोयला-खानों का प्रबंधन करती है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि : 01 नवंबर 2013
ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 07 दिसंबर 2013
आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 14 दिसंबर 2013
पदों का ब्यौरा
पदों का नाम
• जूनियर ओवरमैन : 302 पद
• माइनिंग सरदार : 438 पद
• ओवरसियर (सिविल) – महिलाएँ : 09 पद
• उप सर्वेयर (माइनिंग) : 34 पद
• सहायक फोरमैन (विद्युत्) : 251 पद
• ई.पी. इलेक्ट्रीशियन ((उत्खनन)/टेक्नीशियन : 74 पद
• इलेक्ट्रीशियन ((गैर-उत्खनन)/टेक्नीशियन : 319 पद
पदों की कुल संख्या : 1427
आयु-सीमा
• 30 अक्तूबर 2013 को 18 वर्ष से कम और 30 से अधिक नहीं.
• नियमानुसार आयु में छूट देय होगी.
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थियों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा या आईटीआई या सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए.
आवेदन-शुल्क
• सामान्य और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को रु.100/- का आवेदन-शुल्क किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से "केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड" के पक्ष में जारी और रांची में देय डिमांड-ड्राफ्ट द्वारा भुगतान करना है.
• एससी/एसटी अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है.
चयन-प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
• पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन या डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन-पत्र वेबसाइट : www.ccl.gov.in पर सबमिट किए जा सकते हैं.
• ऑफलाइन अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन-पत्र शैक्षिक योग्यता, जन्मतिथि, अनुभव, जाति और पीएच प्रमाणपत्र की प्रतियों के साथ महाप्रबंधक (भर्ती), भर्ती विभाग, दूसरी मंजिल, दामोदर बिल्डिंग, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, दरभंगा हाउस, रांची – 834029 को 14 दिसंबर 2013 तक भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation