यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. जो 15 से 21 अक्टूबर 2012 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. विश्व की सबसे बड़ी कॉफी कंपनी स्टारबक्स ने भारत में अपना पहला कॉफी स्टोर 19 अक्टूबर 2012 को खोला. स्टारबक्स ने भारत के किस समूह के साथ संयुक्त उद्यम खोला है?
a. टाटा समूह
b. रिलायंस समूह
c. बिरला समूह
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (a) टाटा समूह
2. भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लग्जरी एसयूवी रेक्सटन को भारत में 17 अक्टूबर 2012 को लांच किया. महिंद्रा ने अपनी सहयोगी कंपनी सांगयोंग के साथ मिलकर इस कार को बाजार में उतारा है. सांगयोंग किस देश की कंपनी है.
a. उत्तर कोरिया
b. दक्षिण कोरिया
c. अमेरिका
d. जापान
Answer: (b) दक्षिण कोरिया
3. भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एसयूवी को भारतीय बाजार में 17 अक्टूबर 2012 को लांच किया. निम्नलिखित में से इस एसयूवी का क्या नाम है?
a. इंडिका जीटा
b. सफारी स्टॉर्म
c. इंडिगो मंजा
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (b) सफारी स्टॉर्म
4. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में ऑल्टो_______ कार को 16 अक्टूबर 2012 को लांच किया. रिक्त स्थानों की पूर्ति निम्नलिखित विकल्पों में से कीजिए?
a. 800
b. 600
c. 1000
d. 1200
Answer: (a) 800
5. इंडियन होटल्स ने अमेरिका स्थित होटल कंपनी ओरिएंट एक्सप्रेस को खरीदने के लिए 1.86 अरब डॉलर मूल्य की बोली 18 अक्टूबर 2012 को लगाई. इंडियन होटल्स निम्नलिखित में से किसकी एक कंपनी है?
a. महिंद्रा एंड महिंद्रा
b. रिलायंस
c. टाटा समूह
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) टाटा समूह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation