कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. नवंबर 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. सैमसंग ने 2 नवंबर 2011 को भारत में गैलेक्सी नोट नामक स्मार्टफोन लांच किया. सैमसंग किस देश की कंपनी है?
a. दक्षिण कोरिया
b. उत्तर कोरिया
c. जापान
d. हांगकांग
Answer: (a) दक्षिण कोरिया
2. इंटरनेट सर्च इंजन गूगल द्वारा भारत के छोटे व मझोले उद्यमियों हेतु मुफ्त में वेबसाइट, व्यक्तिगत डोमेन और होस्टिंग के लिए 2 नवंबर 2011 को एक अभियान लांच किया गया. गूगल के इस अभियान का नाम है _ _ _ _ _
a. इंडिया@बिजनेस ऑनलाइन
b. इंडिया गेट योर बिजनेस ऑनलाइन
c. ऑनलाइन बिजनेस इन इंडिया
d. बिजनेस ऑनलाइन@इंडिया
Answer: (b) इंडिया गेट योर बिजनेस ऑनलाइन
3. कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया ने जनसंपर्क परामर्श सेवा कारोबार से हटने का फैसला 30 अक्टूबर 2011 को किया. उनकी कंपनी का नाम क्या था?
a. राडिया कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस
b. वैष्णवी कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड
c. वैष्णवी कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस एंड पीआर
d. राडिया कम्युनिकेशंस
Answer: (b) वैष्णवी कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड
4. भारतीय दूरसंचार उपकरण निर्माता कावेरी टेलीकॉम ने यूरोप की किस कंपनी का अधिग्रहण नवंबर 2011 के प्रथम सप्ताह में किया?
a. स्वान टेलीकॉम
b. मैट्रिक्स मोबाईल
c. रिम्सा टेलीकॉम
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) रिम्सा टेलीकॉम
5. अमेरिका में कॉरपोरेट भ्रष्टाचार के खिलाफ ऑक्यूपाई वॉल स्ट्रीट आंदोलन के प्रदर्शनकारियों ने किस बंदरगाह को 3 नवंबर 2011 को बंद करवा दिया?
a. ऑकलैंड बंदरगाह
b. सिनसिनाटी बंदरगाह
c. मिसिसिपी बंदरगाह
d. नेवाडा बंदरगाह
Answer: (a) ऑकलैंड बंदरगाह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation