कोलकाता नगर निगम ने अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट, अर्बन प्लानर, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट, मानिटरिंग एवं इवैल्यूएशन स्पेशलिस्ट, मैनेजर- सोशल डेवल्पमेंट एवं इंफ्रास्ट्रक्चर, मैनेजर स्किल एवं लाइवलीहुड, मैनेजर फायनेंशियल इंक्ल्यूशन एवं माइक्रो एंटरप्राइज़, मैनेजर - एमआईएस एवं एमई, अकाउण्टेंट, डीलिंग असिस्टेंट कम डाटा एंट्री आपरेटर एवं मल्टी टास्किंग हेल्पर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 16 जुलाई 2016 तक आवेदन सकते हैं.
कोलकाता नगर निगम भर्ती 2016 के अंतर्गत स्पेशलिस्ट के कुल 11 पदों के लिए अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट, अर्बन प्लानर, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट, मानिटरिंग एवं इवैल्यूएशन स्पेशलिस्ट, मैनेजर- सोशल डेवल्पमेंट एवं इंफ्रास्ट्रक्चर, मैनेजर स्किल एवं लाइवलीहुड, मैनेजर फायनेंशियल इंक्ल्यूशन एवं माइक्रो एंटरप्राइज़, मैनेजर - एमआईएस एवं एमई, अकाउण्टेंट, डीलिंग असिस्टेंट कम डाटा एंट्री आपरेटर एवं मल्टी टास्किंग हेल्पर प्रत्येक के लिए 01 पद हैं
अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक उपाधि होनी चाहिए तथा नगर निगम के बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के प्रबंधन का 3-5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, सहायता एजेंसियों द्वारा वित पोषित परियोजनायें में कार्य अनुभव को प्राथमिकता.
अर्बन प्लानर के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में बी.आर्क./बी.ई/बी.टेक उपाधि होनी चाहिए तथा अर्बन प्लानर/मैनेजमेंट एक्सपर्ट के रूप में 03-05 वर्ष का अनुभव हो, वरिष्ठ इंजीनियर हो एवं शहरी सुधार का अनुभव हो एवं शहरी स्थानीय निकाय के लिए कार्यक्रमों के निर्माण की क्षमता हो.
सालिड मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक उपाधि होनी चाहिए तथा संबंधित क्षेत्र में 03-05 वर्ष का अनुभव हो.
मानिटरिंग एवं इवोल्यूशन स्पेशलिस्ट के लिए योग्यता मानदंड
- उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक उपाधि होनी चाहिए तथा शहरी क्षेत्र में बड़ी परियोजनाओं और कार्यक्रमों की निगरानी और मूल्यांकन का अनुभव होना चाहिए.
मैनेजर-सोशल डेवल्पमेंट एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए योग्यता मानदंड
- उम्मीदवार द्वारा सामाजिक विज्ञान में सामाजिक कार्य/समाज शास्त्र/अर्थशास्त्र/प्रबंधन में स्नातक उपाधि पूर्ण की होनी चाहिए तथा साथ में तथा शहरी क्षेत्र में बड़ी परियोजनाओं और कार्यक्रमों की निगरानी और मूल्यांकन का 2-3 वर्ष का प्रायोगिक अनुभव होना चाहिए
मैनेजर-स्किल्स एवं लाइवलीहुड के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार के पास सामाजिक विज्ञान में सामाजिक कार्य/समाज शास्त्र/अर्थशास्त्र/प्रबंधन में स्नातक उपाधि होनी चाहिए तथा साथ में तथा शहरी क्षेत्र में बड़ी परियोजनाओं और कार्यक्रमों की निगरानी और मूल्यांकन का 2-3 वर्ष का प्रायोगिक अनुभव होना चाहिए
मैनेजर फायनेंशियल इंक्ल्यूशन एवं माइक्रो एंटरप्राइज़ के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार के पास सामाजिक विज्ञान में सामाजिक कार्य/समाज शास्त्र/अर्थशास्त्र/प्रबंधन में स्नातक उपाधि होनी चाहिए तथा साथ में संबंधित क्षेत्र में 2-3 वर्ष का प्रायोगिक अनुभव होना चाहिए.
मैनेजर एमआईएस एवं एमई के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार के पास सामाजिक विज्ञान में सामाजिक कार्य/समाज शास्त्र/अर्थशास्त्र/प्रबंधन में स्नातक उपाधि होनी चाहिए तथा साथ में संबंधित क्षेत्र में 2-3 वर्ष का प्रायोगिक अनुभव होना चाहिए.
अकाउण्टेंट के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार के पास वाणिज्य में स्नातक उपाधि होनी चाहिए तथा साथ में किसी भी शासकीय संस्था में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए एवं एम एस ऑफिस में प्रवीणता होनी चाहिए.
डीलिंग असिस्टेंट कम डाटा एंट्री आपरेटर के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए होनी चाहिए तथा साथ में किसी भी शासकीय संस्था/फर्म/एसोसिएशन में न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव होना चाहिए एवं एम एस ऑफिस में प्रवीणता होनी चाहिए.
मल्टी टास्किंग हेल्पर के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार द्वारा मैट्रिकुलेशन एवं समकक्ष पूर्ण किया होना चाहिए तथा साथ में संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट kmcgov.in द्वारा निर्धारित प्रारूप में 16 जुलाई 2016 को या पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें
रिक्तियों का विवरण:
अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट एएमआरयू - 01 पद
अर्बन प्लानर एएमआरयूटी - 01 पद
सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट एएमआरयूटी - 01 पद
मानिटरिंग एवं इवोल्यूशन स्पेशलिस्ट एएमआरयूटी - 01 पद
मैनेजर- सोशल डेवल्पमेंट एवं इंफ्रास्ट्रक्चर एनयूएलएम - 01 पद
मैनेजर स्किल एवं लाइवलीहुड - 01 पद
मैनेजर फायनेंशियल इंक्ल्यूशन एवं माइक्रो एंटरप्राइज़ - 01 पद
मैनेजर - एमआईएस एवं एमई एनयूएलएम - 01 पद
अकाउण्टेंट एनयूएलएम - 01 पद
डीलिंग असिस्टेंट कम डाटा एंट्री आपरेटर एनयूएलएम - 01 पद
मल्टी टास्किंग हेल्पर एनयूएलएम - 01 पद
आवेदन कैसे करें:
अधिकारिक वेबसाइट kmcgov.in द्वारा निर्धारित प्रारूप में 16 जुलाई 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि - 16 जुलाई 2016
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं. केएमसी/एएमआरयूटी/एनयूएलएम - 01/ 2016-17
Comments
All Comments (0)
Join the conversation