बैंकिंग कर्मचारी चयन संस्थान (आईबीपीएस) देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में रिक्त अधिकारियों एवं कार्यालय सहायकों (बहुउद्देशीय) के पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त लिखित परीक्षा (सीडब्ल्यूई) का आयोजन करने जा रहा है.
आईबीपीएस सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत एक स्वायत्तशासी निकाय तथा बाम्बे पब्लिक ट्रस्ट एक्ट 1950 के तहत एक पब्लिक ट्रस्ट है. आईबीपीएस को विभिन्न बैंकों के लिए संयुक्त लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए अधिकृत किया गया है.
देश भर के 62 संयुक्त ग्रामीण बैंकों में रिक्त अधिकारियों (स्केल I, II एवं III) तथा कार्यालय सहायकों (बहुउद्देशीय) के पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त लिखित परीक्षा के आयोजन की अधिसूचना जारी की है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ होने की तिथि: 04 जुलाई 2013
आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान: 04 जुलाई से 25 जुलाई 2013
आवेदन शुल्क का ऑफलाइन भुगतान: 06 जुलाई से 30 जुलाई
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 25 जुलाई 2013
अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि: 21 सितंबर 2013 / 22 सितंबर 2013
कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि: 28 सितंबर 2013 / 29 सितंबर 2013 / 06 अक्टूबर 2013
आवदेन शुल्क
आरआरबी अधिकारी के लिए
• एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए रु. 100/-
• अन्य सभी श्रेणियों के लिए रु. 600/-
आरआरबी कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए –
• एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए रु. 100/-
• अन्य सभी श्रेणियों के लिए रु. 600/-
योग्यता
उम्मीदवार को किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. कुछ पदों के लिए अनुभव की भी आवश्यकता है जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीच दिये गये लिंक के माध्यम से विस्तृत अधिसूचना देखें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation