195. दो संख्याएं तीसरी संख्या से क्रमश: 25 एवं 20 प्रतिशत कम हैं। पहली संख्या दूसरी संख्या का कितने प्रतिशत है?
(a) 96
(b) 95
(c) 93.75
(d) 92
196. विद्यालय में छात्रों एवं छात्राओं की संख्या का जोड़ 150 है। यदि छात्रों की संख्या 3 है तो छात्राओं की संख्या कुल छात्रों की संख्या का 3 प्रतिशत हो जाती है। विद्यालय में कुल कितने छात्र हैं?
(a) 60
(b) 55
(c) 58
(d) 31
197. हरि की आय विकास की आय से 20 प्रतिशत अधिक है। विकास की आय हरि की आय से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 50/3
(b) 43
(c) 52
(d) 32
198. किसी वस्तु को 996 रुपए में बेचने पर होने वाला लाभ और वस्तु को 894 रुपए में बेचने पर हुई हानि दोनों बराबर हैं। उस वस्तु की वास्तविक कीमत क्या है?
(a) 950
(b) 945
(c) 867
(d) 900
199. किसी संख्या का 20 प्रतिशत 81 है तो उसका 68 प्रतिशत क्या होगा?
(a) 67.8
(b) 268
(c) 289
(d) 275.4
200. एक कक्षा में 40 छात्र और 8 अध्यापक हैं। हर छात्र को छात्र संख्या का 20 प्रतिशत चाकलेट एवं प्रति शिक्षक को छात्र संख्या की 25 प्रतिशत चाकलेट मिलीं। कुल कितनी चाकलेट बटीं?
(a) 420
(b) 410
(c) 400
(d) 370
201. 3600 के 7/9 के 45 प्रतिशत का 35 प्रतिशत कितना होगा?
(a) 423
(b) 452
(c) 441
(d) 450
202. एक रेडियो 405 रुपए में 10 प्रतिशत हानि पर बेचा गया। रेडियो का वास्तविक क्रयमूल्य क्या है?
(a) 450
(b) 470
(c) 410
(d) 380
203. एक साइकिल 3500 रुपए में खरीदी गई और चार माह बाद 4200 में बेच दी गई। विके्रता को कितने प्रतिशत लाभ हुआ?
(a) 35 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत
(c) 15 प्रतिशत
(d) 25 प्रतिशत
204. 144 गेंद बेचने पर राजा को 6 गेंदों के विक्रय मूल्य के बराबर हानि हुई। उसका कुल हानि प्रतिशत कितना है?
(a) 4 प्रतिशत
(b) 8 प्रतिशत
(c) 5 प्रतिशत
(d) 7 प्रतिशत
205. 6 संतरों को 30 रुपए में खरीदकर 25 रुपए में 4 की दर से बेचा गया। इस तरह से कुल कितने प्रतिशत लाभ हुआ?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 28 प्रतिशत
(d) 25 प्रतिशत
206. गीता को सीता से 10 प्रतिशत अधिक अंक मिले हैं तो सीता को गीता से कितने प्रतिशत अंक कम मिले हैं?
(a) 65
(b) 88
(c) 100/11 प्रतिशत
(d) 87
207. 39 दर्जन सेब बेचने पर अजय को 13 दर्जन आम के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ हुआ। अजय का कुल लाभ प्रतिशत कितना है?
(a) 50 प्रतिशत
(b) 45 प्रतिशत
(c) 55 प्रतिशत
(d) 60 प्रतिशत
208. एक मासिक किताब के प्रति अंक का मूल्य दस रुपए है। प्रकाशन की ओर से स्कीम है कि 156 अंकों के लिए 30 प्रतिशत की छूट और 52 अंकों के लिए 25 प्रतिशत की छूट है। दोनों स्थितियों में किताब के
मूल्य में कितना अंतर होगा?
(a) 2 रुपए
(b) 0.5 रुपए
(c) 3 रुपए
(d) 1 रुपए
209. एक विधानसभा के चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवार को 63 प्रतिशत मत प्राप्त हुए और उसके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को 54,982 मत हासिल हुए। यदि चुनाव में दो ही उम्मीदवार हों तो कुल कितने लोगों ने
मतदान किया?
(a) 148600
(b) 127896
(c) 143298
(d) 143500
210. एक चुनाव में 8 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। जीतने वाले प्रत्याशी को 48 प्रतिशत मत हासिल हुए और हारने वाले को 44 प्रतिशत मत मिले। जीतने वाला 1100 मतों से चुनाव जीता तो चुनाव में
कुल कितने मत पड़े थे?
(a) 27500
(b) 28000
(c) 27000
(d) 29000
211. श्याम परीक्षा में 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है और 30 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है। राम 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है उसे न्यूनतम् अंकों से 42 अंक अधिक मिलते हैं। उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम् अंक
प्रतिशत कितना है?
(a) 18 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत
(d) 28 प्रतिशत
212. मनोज की मासिक आय 8420 रुपए है। वह एक निश्चित राशि हर माह बचाता है। दस महीनों की उसकी कुल बचत 421 रुपए है तो वह अपनी आय का कुल कितने प्रतिशत प्रति माह बचाता है?
(a) 0.25 प्रतिशत
(b) 0.75 प्रतिशत
(c) 0.85 प्रतिशत
(d) 0.5 प्रतिशत
213. अजय अपनी आय का पांचवंा भाग बड़े पुत्र विजय, 30 प्रतिशत छोटे पुत्र नीरज और शेष 10 प्रतिशत अपनी लड़की पूनम को देता है। इसके बाद भी उसके पास 10080 रुपए बचते हैं। उसकी कुल आय कितनी
है?
(a) 25000
(b) 20000
(c) 18000
(d) 22000
214. एक थिएटर की टिकट में 25 प्रतिशत की वृद्घि करने पर दर्शकों की संख्या में 10 प्रतिशत की कमी हो जाती है। इस स्थिति में थिएटर के मालिक की आय में क्या फर्क पड़ेगा?
(a) 12.5 प्रतिशत
(b) 12 प्रतिशत
(c) 13 प्रतिशत
(d) 14 प्रतिशत
215. अमर 8 प्रश्नपत्रों में जिनका पूर्णांक 100 है में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है। उसे गणित के प्रश्नपत्र में केवल कुल अंकों का 15 प्रतिशत मिला है। अमर को हिन्दी में कितने अंक मिले हैं?
(a) 62
(b) 68
(c) 66
(d) 70
216. एक व्यापारी दो घोड़ों में प्रत्येक को 500 रुपए में बेचता है। एक घोड़े पर उसे 10 प्रतिशत हानि और दूसरे पर 10 प्रतिशत लाभ होता हो तो कुल सौदे में क्या होगा?
(a) 1 प्रतिशत हानि
(b) 2 प्रतिशत हानि
(c) 1 प्रतिशत लाभ
(d) 2 प्रतिशत लाभ
217. 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से 1200 रुपए पर दो वर्ष का साधारण ब्याज कितना होगा?
(a) 153
(b) 144
(c) 186
(d) 200
218. संजय ने 7500 रुपए किसी दर से एवं 4500 रुपए उससे 1 प्रतिशत अधिक दर से कर्ज पर दिए। तीन वर्ष बाद उसने कुल दी गई रकम पर 1575 रुपए ब्याज के रूप में अदा किए। संजय ने 4500 रुपए किस दर
पर लिए थे?
(a) 4 प्रतिशत
(b) 3 प्रतिशत
(c) 3.5 प्रतिशत
(d) 5 प्रतिशत
219. एक प्राइवेट बैंक में 10 वर्ष में कोई धन तीन गुना हो जाता है। यदि साधारण ब्याज की दर यही रहे तो कितने वर्ष में जमा धन राशि सात गुना हो जाएगी?
(a) 30 वर्ष
(b) 26 वर्ष
(c) 32 वर्ष
(d) 31 वर्ष
220. अजय ने एक बैंक में 8,000 रुपए जमा किए। एक वर्ष बाद उसी बैंक में उसने 4,500 रुपए और जमा किए। पांच वर्ष बाद अजय को कुल मिलाकर 3,480 रुपया साधारण ब्याज के रूप में मिल गये। उस बैंक की
ब्याज दर क्या थी?
(a) 4 प्रतिशत
(b) 3 प्रतिशत
(c) 6 प्रतिशत
(d) 7 प्रतिशत
221. 84,000 रुपए की राशि पर तीन साल के अंत में साधारण ब्याज 30,240 रुपए हो जाता है, यदि राशि, दर एवं समय यही रहे तो चक्रवृद्घि ब्याज कितना होगा?
(a) 34,134.50
(b) 34,013.95
(c) 35,098.60
(d) 34,987.75
222. अजय ने 30,000 रुपए उधार लिए। इस रकम के एक भाग को 12 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर से और शेष रकम को 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से लिया है। दो वर्ष के बाद उसने कुल 36,480 रुपए
अदा किए। बताएं अजय ने 12 प्रतिशत की दर से कितनी राशि उधार ली थी?
(a) 12,000
(b) 13,000
(c) 12,500
(d) 13,500
223. किसी धनराशि पर 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से दो वर्ष में साधारण और चक्रवृद्घि ब्याज का अंतर 15 रुपए हो तो वह धनराशि क्या है?
(a) 6,250
(b) 6,500
(c) 5,500
(d) 6,000
224. चक्रवृद्घि ब्याज में ली गई एक रकम दस साल में दो गुनी हो जाती है। इसी दर पर वह धन राशि कितने समय में चार गुना हो जाएगी?
(a) 23 वर्ष
(b) 22 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 21 प्रतिशत
225. कोई धन राशि चक्रवृद्घि ब्याज से तीन साल में 2400 रुपए और चार साल में 2520 रुपए हो जाती है। वार्षिक ब्याज दर क्या है?
(a) 4 प्रतिशत
(b) 3 प्रतिशत
(c) 5 प्रतिशत
(d) 6 प्रतिशत
226. किसी राशि पर 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से साधारण और चक्रवृद्घि ब्याज का अंतर 91.50 रुपए है। वह राशि कितनी है?
(a) 12,000
(b) 13,000
(c) 11,000
(d) 11,500
227. प्रिया ने दीपा से 5000 रुपए साधारण ब्याज पर उधार दिए। 4 वर्ष बाद दीपा को अपने धन से 400 रुपए अधिक प्राप्त हुए हों तो वार्षिक ब्याज दर क्या होगी?
(a) 6 प्रतिशत
(b) 2 प्रतिशत
(c) 11 प्रतिशत
(d) 5 प्रतिशत
228. विनोद ने दो घडिय़ां 810 रुपए में खरीदीं। एक घड़ी 5 प्रतिशत हानि और दूसरी 4 प्रतिशत लाभ पर बेंची गई हो तो उसे किसी भी प्रकार का कोई लाभ या हानि नहीं हुई है। दोनों घडिय़ों का क्रयमूल्य क्या
था?
(a) 450, 340
(b) 420,310
(c) 450,360
(d) 400,300
229. एक कपड़ा 950 रुपए में खरीदा गया। इसकी डिजायनिंग पर 300 रुपए खर्च हुए। कपड़े पर 30 प्रतिशत लाभ कमाने के लिए इसका विक्रय मूल्य कितना रखना होगा?
(a) 1600
(b) 1630
(c) 1625
(d) 1650
230. एक घड़ी का अंकित मूल्य 750 रुपए है। यदि इस घड़ी को 20 प्रतिशत छूट पर खरीदा जाए तो इस घड़ी पर 15 प्रतिशत लाभ कमाने के लिए इसका विक्रय मूल्य क्या रखना होगा?
(a) 690
(b) 650
(c) 700
(d) 680
231. एक मशीन को 48 सौ रुपए में बेचने पर पप्पू को उसके क्रयमूल्य का एक चौथाई घाटा हुआ। उस मशीन की कीमत कितनी है?
(a) 6600
(b) 6300
(c) 6200
(d) 6400
232. एक दुकानदार एक मोपेड को 6000 रुपए में खरीदता है। दो दिन बाद वह इसे 15 प्रतिशत हानि पर बेचता है। इस मोपेड का विक्रय मूल्य क्या होगा?
(a) 5100
(b) 4600
(c) 5000
(d) 7300
233. एक वस्तु को 996 रुपए में बेचने पर हुआ लाभ उस वस्तु को 894 रुपए में बेचकर हुई हानि दोनों अगर बराबर हों तो उस वस्तु की कीमत क्या होगी?
(a) 950
(b) 945
(c) 870
(d) 970
234. एक व्यक्ति ने अपनी कुर्सी 24 रुपए में बेंची तो उसे उतने ही प्रतिशत का लाभ हुआ जितना कुर्सी का क्रय मूल्य था। कुर्सी का क्रय मूल्य कितना था?
(a) 20 रुपए
(b) 22 रुपए
(c) 24 रुपए
(d) 28 रुपए
235. एक वस्तु का क्रय मूल्य 100 रुपए है। 50 प्रतिशत छूट देने के बाद 50 प्रतिशत लाभ हो इसके लिए वस्तु का बाजार मूल्य होगा?
(a) 220 रुपए
(b) 320 रुपए
(c) 300 रुपए
(d) 280 रुपए
236. दो घडिय़ों का कुल क्रय मूल्य 480 रुपए है। एक घड़ी को 16 प्रतिशत लाभ और दूसरी 12 प्रतिशत हानि पर बेचा जाता है। सौदे में न लाभ हुआ और न हानि। लाभ पर बेची गई घड़ी का क्रयमूल्य क्या है?
(a) 320 रुपए
(b) 322 रुपए
(c) 240 रुपए
(d) 360 रुपए
237. किसी मेज को 400 की जगह 350 रुपए में बेचने से हानि प्रतिशत में 5 प्रतिशत की वृद्घि हो जाती है। उस मेज का क्रयमूल्य कितना होगा?
(a) 1000 रुपए
(b) 1092 रुपए
(c) 2940 रुपए
(d) 1560 रुपए
238. एक साइकिल दुकानदार दो साइकिलें 990 रुपए की दर से बेचता है। उसे एक साइकिल पर 10 प्रतिशत हानि और दूसरी पर 10 प्रतिशत लाभ होता है। व्यापारी ने दोनों साइकिलें कितने रुपए में खरीदी हैं?
(a) 1930 रुपए
(b) 2000 रुपए
(c) 1980 रुपए
(d) 2010 रुपए
239. दो संख्याओं में 3 : 5 का अनुपात है। उनका अंतर 16 है। बड़ी संख्या क्या होगी?
(a) 24
(b) 40
(c) 36
(d) 30
240. कक्षा के विद्यार्थियों की संख्याओं का अनुपात 2:3:5 है। प्रत्येक कक्षा में 40 विद्यार्थी बढ़ा दिए जाने पर यह अनुपात 4:5:7 हो जाता है, प्रारंभ में विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी थी?
(a) 100
(b) 150
(c) 175
(d) 200
241. दो व्यक्तियों की आय का अनुपात 5:3 है। उनके व्ययों का अनुपात 9:5 है। वे क्रमश: 1300 रुपए और 900 रुपए की बचत करते हैं तो प्रत्येक की आय है?
(a) 4000, 2400
(b) 3500, 3000
(c) 3700, 4200
(d) 4100, 4500
242. दो संख्याओं का अनुपात 3/2:8/3 है। इनमें प्रत्येक को 15 बढ़ा दिया जाए तो इनका अनुपात 5/3:5/2 हो जाता है। इनमें बड़ी संख्या क्या है?
(a) 52
(b) 48
(c) 44
(d) 50
243. दो संख्याओं का योग 100 एवं अंतर 50 है। उन संख्याओं के मध्य क्या अनुपात होगा?
(a) 2:1
(b) 3:2
(c) 4:1
(d) 3:1
244. पिता और पुत्र की आयु का अनुपात 17:7 है। छह वर्ष पूर्व यह अनुपात क्रमश: 3:1 था। पिता की वर्तमान उम्र कितनी है?
(a) 51
(b) 46
(c) 53
(d) 48
245. पिता एवं पुत्र की औसत आयु 29 वर्ष है। 4 वर्ष पूर्व आयु का अनुपात 21:4 था, पुत्र की आयु क्या है?
(a) 14
(b) 12
(c) 16
(d) 20
246. एक संख्या का 25 प्रतिशत दूसरी संख्या में से घटा दिया जाता है, तो वह संख्या अपने की 5/6 रह जाती है। पहली संख्या और दूसरी संख्या का अनुपात है?
(a) 3:2
(b) 4:1
(c) 2:3
(d) 3:1
247. 72 लीटर दूध भरे बर्तन से 8 लीटर दूध निकाल कर उतना पानी मिला दिया गया। यह क्रिया दो बार की गई। अब मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात कितना है?
(a) 33:21
(b) 43:18
(c) 64:17
(d) 38:21
248. एक वृत्त के अंतर्गत एक वर्ग बना है। वृत्त और वर्ग के क्षेत्रफलों के बीच क्या अनुपात होगा?
(a) 11:7
(b) 9:8
(c) 8:12
(d) 11:18
249. 40 छात्रों का औसत वजन 50 किग्रा. है। अध्यापक के वजन को शामिल करने पर औसत वजन में 300 ग्राम की वृद्घि हो जाती है। अध्यापक का वजन कितना है?
(a) 54 किग्रा.
(b) 65 किग्रा.
(c) 61 किग्रा.
(d) 62 किग्रा.
250. राजू, दीपू और विमल ने साझे में व्यापार शुरू करने के लिए क्रमश: 2,3 एवं 4 हजार रुपए लगाए। एक वर्ष बाद राजू ने अपनी पूंजी वापस ले ली। दीपू और विमल ने एक साल और मिलकर काम किया। दो वर्ष
बाद कुल लाभ 3200 रुपए हो तो इसमें राजू का कितना हिस्सा है?
(a) 825
(b) 600
(c) 800
4. 750
251. पूनम और राखी ने साझे व्यापार में क्रमश: 35 एवं 20 हजार रुपए लगाए। एक वर्ष बाद शिखा भी 40 हजार रुपए लगाकर उस व्यापार में साझेदार बन गई। दो वर्ष बाद कुल लाभ 21,000 रुपए हुआ हो तो
राखी का इसमें कितना हिस्सा होगा?
(a) 5500
(b) 5600
(c) 5700
(d) 5800
252. दीपू, राजू और संजय ने मिलकर 48,000 रुपए लगाकर एक व्यापार शुरू किया। दीपू द्वारा लगाई गई रकम राजू की तुलना में 600 रुपए अधिक थी। संजय द्वारा लगाई गई रकम राजू द्वारा लगाई गई रकम
से 300 रुपए कम थी। 1200 रुपए लाभ में राजू का हिस्सा कितना था?
(a) 375
(b) 400
(c) 350
(d) 425
253. सीता, मीरा एवं नीलू ने 5:3:2 में अनार खरीदे हैं। मीरा और नीलू के पास कुल अनारों की संख्या 60 है तो सीता के पास कितने अनार हैं?
(a) 50
(b) 65
(c) 55
(d) 60
254. अजय ने व्यापार में 9000 रुपए लगाए। छ: माह बाद उसने अपनी पूंजी वापस ले ली। विजय 6000 रुपए लगाकर उस व्यापार में शामिल हो गया। साल के अंत में कुल 1352 रुपए का लाभ हुआ हो तो उसमें
अजय का कितना हिस्सा होगा?
(a) 676
(b) 670
(c) 580
(d) 700
255. संदीप ने 75000 रुपए की पूंजी से व्यापार शुरू किया। तीन माह बाद प्रवीण 60000 रुपए लगाकर उसके साथ व्यापार में शामिल हो गया। साल के अंत में कुल 16000 रुपए का लाभ हुआ हो तो इसमें प्रवीण का
कितना हिस्सा होगा?
(a) 6500
(b) 6000
(c) 5500
(d) 7000
256. करन 60,000 रुपए के निवेश से एक कारोबार शुरू करता है। 6 माह बाद 1,00,000 रुपए के निवेश के साथ शिरीष उसके साथ हो गया। कारोबार आरंभ होने के एक वर्ष बाद उन्हें 1,51,800 का लाभ हुआ। लाभ
में शिरीष का हिस्सा कितना है?
(a) 8500
(b) 9000
(c) 5800
(d) इनमें से कोई नहीं
257. गीता ने 500 रुपए लगाकर व्यापार शुरू किया। दो माह बाद सीता 400 रुपए लगाकर साझेदार बन गई। मीना 6 माह बाद 800 लगाकर इनके साथ व्यापार में शामिल हो गई। साल के अंत में 444 रुपए के
लाभ को वे किस तरह बांटेंगे?
(a) 180, 120, 144
(b) 190, 100, 154
(c) 158, 150, 136
(d) इनमें से कोई नहीं
258. अजय के पहले तीन माह का औसत खर्च 4200 रुपए है। अगले चार माह का औसत खर्च 5040 रुपए है। अजय चार वर्षों में कुल 4320 रुपए बचाता है तो उसकी औसत मासिक आय कितनी होगी?
(a) 5500
(b) 5400
(c) 5200
(d) 5300
259. अब्दुल के सात लड़के हैं जिनकी औसत आयु 12 वर्ष है। उसका 6 साल का एक लड़का कहीं चला गया। 5 वर्ष के बाद अब उसके शेष बच्चों की औसत आयु कितनी होगी?
(a) 18
(b) 19
(c) 17
(d) 20
260. एक दालमोट फैक्ट्री में कर्मचारियों की औसत मासिक आय 95 रुपए है। 15 अधिकारियों की औसत आय 525 रुपए है। जबकि शेष कर्मचारियों की औसत आय 85 रुपए है। इस फैक्ट्री में कुल कितने लोग काम
करते हैं?
(a) 640
(b) 660
(c) 680
(d) 700
261. विमल 60 किमी. प्रतिघंटा की औसत गति से कार चलाता है। वह कानपुर से 360 किमी. दूर गोरखपुर जाने के लिए सुबह 10 बजे घर से निकलता है। पहले घंटे में वह 50 किमी. की गति से कार चलाता है
दूसरे घंटे में वह अपनी गति दोगुनी कर देता है। शेष यात्रा में उसकी औसत गति क्या होगी?
(a) 56 किमी. प्रति घंटा
(b) 52.5 किमी. प्रति घंटा
(c) 52 किमी. प्रति घंटा
(d) 53 किमी. प्रति घंटा
262. 75 लड़कियों की एक कक्षा की कुल आयु 1050 है, इनमें से 25 की औसत आयु 12 वर्ष और दूसरी 25 की 16 वर्ष है। शेष लड़कियों की औसत आयु क्या है?
(a) 18
(b) 15
(c) 14
(d) 16
263. किसी संग्रहालय में रविवार को दर्शकों की संख्या 510 तथा अन्य सभी दिन 240 है। यदि महीना 30 दिन का हो तथा 1 तारीख को रविवार हो, तो उस महीने में दर्शकों की औसत संख्या कितनी होगी?
(a) 218
(b) 215
(c) 214
(d) 285
264. दीपक कानपुर से आगरा की दूरी 56 किमी. प्रति घंटा की गति से तय करता है और उतनी ही दूरी लौटते समय 53 किमी. प्रति घंटा की गति से तय करता है। पूरी यात्रा के दौरान उसकी औसत गति क्या है?
(a) 54.5 किमी. प्रति घंटा
(b) 54 किमी. प्रति घंटा
(c) 55.5 किमी. प्रति घंटा
(d) 55 किमी. प्रति घंटा
265. 20 से 50 के बीच क्रमागत सम संख्याओं के योग का औसत कितना होगा?
(a) 45
(b) 35
(c) 55
(d) 59
266. 6 लड़कों में से एक 20 किलोग्राम भार वाले लड़के को निकालकर उसके स्थान पर एक नए लड़के को रख देने से सबका औसत भार 5 किलो बढ़ गया। नए लड़के का भार क्या है?
(a) 41
(b) 50
(c) 65
(d) 49
267. एक चोर को सिपाही ने 450 मीटर दूर देखा। सिपाही के देखते ही चोर भागने लगा। सिपाही उसके पीछे दौड़ा। यदि चोर 12 एवं सिपाही 18 किमी. प्रतिघंटा की गति से दौड़े तो सिपाही कितनी दूरी पर चोर को
पकड़ लेगा?
(a) 1300
(b) 1600
(c) 1450
(d) 1350
268. एक व्यक्ति अपनी 40 किमी. की यात्रा में पहले 10 किमी. 10 किमी. प्रतिघंटा की गति से तय करता है। दूसरे 10 किमी. 20 किमी प्रति घंटा की गति से, तीसरे 10 किमी. 30 किमी. प्रतिघंटा की गति से और
आखीरी 10 किमी. 40 किमी. प्रतिघंटा की गति से तय करता है। व्यक्ति की औसत गति क्या है?
(a) 18.2 किमी. प्रति घंटा
(b) 19.2 किमी. प्रति घंटा
(c) 19.0 किमी. प्रति घंटा
(d) 16.2 किमी. प्रति घंटा
269. 10 किमी. प्रतिघंटा की चाल से चलने पर एक क्लर्क 5 मिनट देर से घर पहुंचता है। यदि वह 15 किमी. प्रतिघंटा की गति से चले तो घर 7 मिनट जल्दी पहुंच जाता है। घर से दफ्तर के बीच की दूरी क्या है?
(a) 7 किमी.
(b) 8 किमी.
(c) 6 किमी.
(d) 5 किमी.
270. एक व्यक्ति 10.2 किमी. की दूरी 3 घंटे में तय करता है। इसी गति से वह 5 घंटे में कितनी दूरी तय करेगा?
(a) 17 किमी
(b) 14 किमी
(c) 25 किमी
(d) 19 किमी
271. राम, श्याम, मोहन 750 मीटर के धेरे के चारों ओर क्रमश: 75, 50 एवं 30 मीटर प्रति मिनट की चाल से दौड़ते हैं। दौड़ते हुए पहली बार वह कितनी देर बाद आपस में मिलेंगे ?
(a) 5 घंटा
(b) 2 घंटा
(c) 3 घंटा
(d) 5/2 घंटा
272. एक आदमी कार से निश्चित दूरी की यात्रा 40 किमी. प्रतिघंटे से तय करता है। वापसी में वह अपनी कार की गति 60 किमी. प्रतिघंटा कर देता है। पूरी यात्रा में उसकी औसत चाल कितनी है ?
(a) 45 किमी. प्रतिघंटा
(b) 48 किमी. प्रतिघंटा
(c) 46 किमी. प्रतिघंटा
(d) 47 किमी. प्रतिघंटा
273. 5 किमी. प्रतिघंटा की गति से चलने पर किसी दूरी को 28 घंटे में पूरा किया जा सकता है। यदि गति 2 किमी. प्रतिघंटा बढ़ा दी जाए तो यह दूरी कितने समय में पूरी हो जाएगी?
(a) 30
(b) 15
(c) 20
(d) 25
274. विभा 4 किमी. प्रतिघंटा की गति से चलती है और दौडऩे पर उसकी गति 8 किमी. प्रतिघंटा हो जाती है। उसे 24 किमी. की दूरी तय करने में कितना समय लगेगा जबकि वह आधी दूरी चलकर और आधी
दौड़कर पूरी करती है?
(a) 4.5 घंटे
(b) 4 घंटे
(c) 5 घंटे
(d) 6 घंटे
275. अनु और मनु की आयु क्रमश: 6:5 के अनुपात में है। 9 वर्ष बाद इनकी आयु का अनुपात 9:8 होगा, उनकी आयु के बीच इस समय कितने वर्ष का अंतर है?
(a) 2
(b) 5
(c) 7
(d) 3
276. आभा ने 9 वर्ष पहले शादी की थी। शादी के समय उसकी आयु जो थी आज उससे उसकी आयु 4/3 गुना है। इस समय उसकी पुत्री की आयु उसकी आयु का छठवां हिस्सा है। दो वर्ष पूर्व उसकी पुत्री की आयु
क्या थी?
(a) 5
(b) 4
(c) 7
(d) 3
277. राम और श्याम दो भाई हैं। उनकी वर्तमान आयु के गुणनफल का तीन गुना 108 है। 11 वर्ष के बाद उनकी आयु का अनुपात 3:4 हो जाएगा। श्याम की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 9 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 3 वर्ष
278. एक आदमी और उसके पुत्र की औसत आयु 29 वर्ष है। 4 वर्ष पूर्व उनकी आयु का क्रमश: अनुपात 21:4 था। पुत्र की वर्तमान आयु क्या होगी?
(a) 19
(b) 14
(c) 12
(d) 13
279. पिता और पुत्र की आयु का योग पुत्र की आयु का तिगुना है। अगर पिता और पुत्र की औसत आयु 39 वर्ष हो तो पुत्र की आयु ज्ञात करो?
(a) 29
(b) 24
(c) 32
(d) 26
280. एक आदमी दूसरे आदमी से कहता है कि मैं तुम्हारी इस समय की आयु का तिगुना हूं जब मैं उतना बड़ा था जितना कि तुम अब हो। यदि उनकी वर्तमान आयु का योग 50 वर्ष हो तो पहले व्यक्ति की आयु
क्या है?
(a) 30
(b) 28
(c) 32
(d) 25
281. पिता तथा उसके पुत्र की आयु का योग 45 साल है। पांच वर्ष पहले, उनकी आयु का गुणनफल, पिता की उस समय की आयु का चार गुना था। पिता और पुत्र की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 30-9
(b) 36-9
(c) 32-10
(d) 25-8
282. चार भाइयों की औसत आयु 12 वर्ष है। यदि उनकी उम्र में उनकी मां की आयु भी शामिल कर ली जाए तो कुल औसत आयु में 5 वर्ष की वृद्घि हो जाती है। मां की आयु क्या है?
(a) 30 वर्ष
(b) 37 वर्ष
(c) 31 वर्ष
(d) 28 वर्ष
283. 10 वर्ष पूर्व ए और बी की औसत आयु 20 वर्ष थी। आज ए, बी और सी की औसत आयु 30 वर्ष है। 5 वर्ष बाद सी की आयु कितनी हो जाएगी?
(a) 30 वर्ष
(b) 31 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 38 वर्ष
284. माता की आयु अपने बेटे की आयु से तीन गुना है। 15 वर्ष के बाद माता की आयु बेटे की आयु से दोगुना हो जाएगी। माता की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 40 वर्ष
्र (b) 48 वर्ष
(c) 54 वर्ष
(d) 45 वर्ष
285. संजू की आज की आयु पिंटू की दो वर्ष पूर्व की आयु की दोगुनी है। आज दोनों की उम्र में दो साल का अंतर है। पिंटू की वर्तमान आयु क्या होगी?
(a) 6 वर्ष
्र (b) 8 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 7 वर्ष
286. फेंसिंग की प्रति फुट लागत 614 रुपए है तो 98.56 वर्ग फुट के क्षेत्रफल वाले वृत्ताकार प्लाट के गिर्द फेन्स के निर्माण में कितनी लागत आएगी?
(a) 15,327.75
(b) 21,612.80
(c) 18,623.75
(d) 20,670.50
287. एक त्रिभुजाकार मैदान की समकोण बनाने वाली भुजाएं 12 मीटर और 9 मीटर की हैं तो मैदान की परिमाप होगी?
(a) 38 मीटर
(b) 26 मीटर
(c) 30 मीटर
(d) 36 मीटर
288. एक वृत्ताकार क्षेत्र का क्षेत्रफल 38.5 वर्ग मीटर है, तो उसकी परिधि कितनी होगी?
(a) 22 मीटर
(b) 26 मीटर
(c) 30 मीटर
(d) 36 मीटर
289. एक समलंब चतुर्भुज की समांतर भुजाएं 2 सेंमी और 5 सेमी. लंबी हैं, और उनके बीच की दूरी 4 सेमी. है, समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल है?
(a) 22 वर्ग सेमी.
(b) 26 वर्ग सेमी.
(c) 14 वर्ग सेमी.
(d) 36 वर्ग सेमी.
290. किसी वर्गाकार खेत के चारों ओर बाहर 2 मीटर चौड़ा रास्ता बना है। यदि रास्ते का क्षेत्रफल 72 वर्गमीटर है, तो खेत का क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 49 वर्ग सेमी.
(b) 46 वर्ग सेमी.
(c) 44 वर्ग सेमी.
(d) 36 वर्ग सेमी.
291. एक वर्गाकार प्लॉट का क्षेत्रफल 3850 है। इस प्लॉट की परिधि क्या होगी?
(a) 202 मीटर
(b) 220 मीटर
(c) 214 मीटर
(d) 236 मीटर
292. एक आयताकार प्लॉट की लंबाई और चौड़ाई का क्रमश: अनुपात 71:61 है, प्लॉट का क्षेत्रफल 17324 वर्ग मीटर है, इस प्लॉट की परिधि क्या है?
(a) 562 मीटर
(b) 560 मीटर
(c) 519 मीटर
(d) 528 मीटर
293. समलंब चतुर्भुज के विकर्ण की लंबाई क्रमश: 8 सेमी तथा 16 सेमी है। इस समलंब का क्षेत्रफल होगा?
(a) 62 वर्ग सेमी
(b) 56 वर्ग सेमी
(c) 64 वर्ग सेमी
(d) 28 वर्ग सेमी
294. वृत्त का क्षेत्रफल परिधि का 7 गुना है। वृत्त की परिधि क्या होगी?
(a) 88
(b) 56
(c) 64
(d) 28
295. एक कमरे के फर्श और छत के क्षेत्रफलों का योग चारों दीवारों के क्षेत्रफल के बराबर है। यदि कमरे की लंबाई 20 मीटर और चौड़ाई 16 मीटर हो तो कमरे की ऊंचाई कितनी है?
(a) 70/9 मीटर
(b) 78/9 मीटर
(c) 74/9 मीटर
(d) 74/8 मीटर
296. तीन घन जिसकी माप क्रमश: 6 सेमी, 8 सेमी और 10 सेमी है को गलाकर एक नया घन तैयार किया जाता है, नए धन के वक्र पृcठ का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?
(a) 582 वर्गसेमी
(b) 576 वर्गसेमी
(c) 542 वर्गसेमी
(d) 568 वर्गसेमी
297. एक वर्ग की लंबाई व चौड़ाई में क्रमश: 40 प्रतिशत एवं 30 प्रतिशत की वृद्घि करने पर नए आयत का क्षेत्रफल इस वर्ग के क्षेत्रफल से कितना अधिक होगा?
(a) 58 प्रतिशत
(b) 82 प्रतिशत
(c) 54 प्रतिशत
(d) 68 प्रतिशत
298. एक बाल्टी की ऊंचाई 50 सेमी. है तथा इसके दोनों सिरों का व्यास क्रमश: 14 सेमी. तथा 7 सेमी. है। बाल्टी की क्षमता क्या है?
(a) 4490.00 घन सेमी.
(b) 4491.66 घन सेमी.
(c) 4450.66 घन सेमी.
(d) 4991.66 घन सेमी.
299. एक आयताकार सीट की लंबाई 10 सेमी तथा चौड़ाई 8 सेमी है। इसके चारों ओर कोणों से 2 सेमी. भुजा का वर्ग काटा गया है। तब इस सीट को एक ट्रे के रूप में मोड़ा जाता है जिसकी गहराई 2 सेमी है। ट्रे
का आयतन क्या है?
(a) 44 घन सेमी.
(b) 49 घन सेमी.
(c) 50 घन सेमी.
(d) 48 घन सेमी.
300. दो बेलनों की त्रिज्याओं का अनुपात 3:4 है तथा इनकी ऊंचाइयों का अनुपात 4:5 है। इनके आयतनों के बीच कितना अनुपात होगा?
(a) 9:20
(b) 8:20
(c) 7:24
(d) 10:20
301. तीन घन जिनकी भुजाएं 3,4,5 सेमी. हैं, उन तीनों को गलाकर एक बड़ा घन बनाया गया है तो बड़े घन की भुजा ज्ञात करो?
(a) 5 सेमी.
(b) 7 सेमी.
(c) 6 सेमी.
(d) 6.5 सेमी.
302. किसी घन का पृcठ क्षेत्रफल 150 वर्ग सेमी. है। इसका आयतन कितना होगा?
(a)225 घनसेमी.
(b)157 घनसेमी.
(c)125 घनसेमी.
(d)625 घनसेमी.
303. एक लंब वृत्तीय शंकु की त्रिज्या 10 सेमी. तथा ऊंचाई 24 सेमी है। इसका आयतन कितना होगा?
(a)750 पाई घन सेमी.
(b)800 पाई घन सेमी.
(c)880 पाई घन सेमी.
(d)760 पाई घन सेमी.
304. 6 मीटर व्यास वाले शीशे के गोले को गलाकर 20 सेमी. व्यास वाली कितनी गोलियां बनाई जा सकती हैं?
(a) 27500
(b) 29000
(c) 28500
(d) 27000
305. एक कमरे के फर्श तथा छत के क्षेत्रफल का योग उसके चारो दीवारों के क्षेत्रफल के योग के बराबर है। यदि वह हॉल 40 मीटर लंबा तथा 32 मीटर चौड़ा हो तो उसका आयतन कितना होगा?
(a) 22755.5
(b) 27000.0
(c) 28535.5
(d) 41750.0
306. एक शंकु के आधार का व्यास 42 सेमी. है। इस शंकु का आयतन 12936 घन सेमी. है। इसकी तिर्यक ऊंचाई क्या होगी?
(a) 30
(b) 42.6
(c) 67.48
(d) 35
307. एक कमरे की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 4, 3 एवं 6 मीटर है। इस कमरे का आयतन कितना होगा?
(a) 72 घन मीटर
(b) 62 घन मीटर
(c) 82 घन मीटर
(d) 56 घन मीटर
308. उस घनाकार जलाशय की गहराई कितनी होगी जिसका आयतन 729 घन मीटर है?
(a) 9 मीटर
(b) 6 मीटर
(c) 8 मीटर
(d) 5 मीटर
309. एक आयताकार घन का आयतन 4500 घन सेमी. है। इसकी भुजाओं का अनुपात 2:3:6 है। इसकी सबसे बड़ी भुजा की लंबाई क्या होगी?
(a) 129 सेमी.
(b) 56 सेमी.
(c) 30 सेमी.
(d) 45 सेमी.
310. विपरीत दिशा में चल रही दो रेलगाडिय़ों की गति क्रमश: 54 एवं 36 किमी. प्रतिघंटा है। वे दोनों एक दूसरे को दस सेकेण्ड में पार कर जाती हैं। यदि दोनों रेलगाडिय़ों की लंबाई 2:3 हो तो पहली रेलगाड़ी की
लंबाई कितनी होगी?
(a) 120 मीटर
(b) 95 मीटर
(c) 105 मीटर
(d) 100 मीटर
311. 60 किमी. प्रतिघंटा गति से चल रही ट्रेन जिसकी लंबाई 100 मीटर है एक 150 मीटर लंबे प्लेटफार्म को कितने समय में पार कर लेगी?
(a) 15 सेकेण्ड
(b) 14 सेकेण्ड
(c) 18 सेकेण्ड
(d) 20 सेकेण्ड
312. 90 किमी. प्रतिघंटा की गति से दौड़ती हुई रेलगाड़ी अपने से दोगुने प्लेटफार्म को 36 सेकेण्ड में पार कर लेती है। प्लेटफार्म की लंबाई कितनी है?
(a) 550 मीटर
(b) 600 मीटर
(c) 625 मीटर
(d) 650 मीटर
313. 240 मीटर लंबी रेलगाड़ी 260 मीटर लंबे प्लेटफार्म को 25 सेकेण्ड में पार करती है, तो रेलगाड़ी की गति क्या है?
(a) 53 किमी. प्रतिघंटा
(b) 64 किमी. प्रतिघंटा
(c) 72 किमी. प्रतिघंटा
(d) 92 किमी. प्रतिघंटा
314. एक नाविक धारा की दिशा में 16 किमी. एवं धारा के विपरीत दिशा में 14 किमी. जाने में बराबर का समय लेता है। नाविक की शान्त जल में चाल कितनी है?
(a) 3 किमी. प्रतिघंटा
(b) 4 किमी. प्रतिघंटा
(c) हल संभव नहीं है
(d) 2 किमी. प्रतिघंटा
315. राजेश शान्त जल में 6 किमी. प्रतिघंटा की गति से तैर लेता है। उसे धारा के विपरीत जाने में धारा की दिशा में जाने का तीन गुना समय लगता है। धारा की चाल क्या होगी?
(a) 3 किमी. प्रतिघंटा
(b) 4 किमी. प्रतिघंटा
(c) 2 किमी. प्रतिघंटा
(d) 9 किमी. प्रतिघंटा
316. 100 मीटर लंबी एक रेलगाड़ी 60 किमी. प्रतिघंटा की गति से चल रही है। एक अन्य रेलगाड़ी जो विपरीत दिशा से आ रही है और जिसकी गति 120 किमी. प्रतिघंटा है को 10 सेकेण्ड में पार कर जाती है।
दूसरी रेलगाड़ी की लंबाई कितनी है?
(a) 300 मीटर
(b) 400 मीटर
(c) 200 मीटर
(d) 190 मीटर
317. एक 200 मीटर लंबी ट्रेन अपने से दो गुने लंबे प्लेटफार्म को 36 सेकेण्ड में पार करती है। उस ट्रेन की गति कितनी है?
(a) 30 किमी. प्रतिघंटा
(b) 40 किमी. प्रतिघंटा
(c) 20 किमी. प्रतिघंटा
(d) 60 किमी. प्रतिघंटा
318. एक 240 मीटर लंबी ट्रेन को एक खंभा पार करने में जितना समय लगता है, उतनी ही गति पर उसे अपने से दो गुने लंबे प्लेटफार्म को पार करने में उससे 40 सेकण्ड ज्यादा लगता है। ट्रेन की वास्तविक गति
क्या है?
(a) 30 मीटर/सेकेण्ड
(b) 40 मीटर/सेकेण्ड
(c) 12 मीटर/सेकेण्ड
(d) 19 मीटर/सेकेण्ड
319. एक ट्रेन 60 किमी. प्रति घंटा की गति से एक प्लेटफार्म को 20 सेकेण्ड में पार कर लेती है तो उस ट्रेन की लंबाई कितनी है?
(a) तय नहीं हो सकता
(b) 400 मीटर
(c) 120 मीटर
(d) 190 मीटर
320. एक द्विअंकी संख्या के अंकों को परस्पर बदलने के बाद प्राप्त संख्या, मूल संख्या से 63 कम हो जाती है। यदि मूल संख्या के अंकों का योग 11 है तो वह संख्या क्या है?
(a) 92
(b) 43
(c) 65
(d) 29
321. एक द्विअंकीय धनात्मक संख्या में इकाई के स्थान का अंक दहाई के स्थान के अंक के वर्ग के समान है तथा संख्या और संख्या के अंकों को परस्पर बदल कर प्राप्त संख्या के बीच का अंतर 54 है। मूल संख्या
का 40 प्रतिशत क्या है?
(a) 12
(b) 13
(c) 15
(d) 15.6
322. दो अंकों से बनी एक संख्या का योग 9 है। इसमें 27 जोडऩे पर संख्या के अंक पलट जाते हैं। वह संख्या क्या है?
(a) 32
(b) 33
(c) 35
(d) 36
323. दो संख्याओं का योग 25 है अगर दूसरी संख्या का दो गुना, छोटी संख्या के 6 गुने से 10 अधिक है तो वह संख्या कितनी है?
(a) 22
(b) 20
(c) 25
(d) 26
324. 14, 17, 34, 42 में से छोटी से छोटी कौन सी संख्या घटाई जाए कि प्रथम दोनों का अनुपात शेष दोनों के अनुपात के बराबर हो?
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 6
325. दो धन पूर्णांकों का अंतर 3 है और उनके वर्गों का अंतर 33 है। वह पूर्णांक हैं?
(a) 2,4
(b) 2,8
(c) 7,4
(d) 7,9
326. वह संख्या ज्ञात करो जिसका दूना आधे से 99 अधिक है?
(a) 66
(b) 68
(c) 74
(d) 79
327. 100 तक की सभी विषम संख्याओं का औसत ज्ञात करो?
(a) 66
(b) 50
(c) 74
(d) 79
328. कुछ चिडिय़ां हैं तथा कुछ शाखाएं हैं, यदि एक चिडिय़ा एक शाखा पर बैठे तो एक चिडिय़ा बची रहती है। यदि एक शाखा पर दो-दो चिडिय़ां बैठें तो एक शाखा बची रहती है। शाखाओं और चिडिय़ों की संख्याएं
ज्ञात करेंं?
(a) 2 शाखाएं 4 चिडिय़ां
(b) 3 शाखाएं 4 चिडिय़ां
(c) 3 शाखाएं 6 चिडिय़ां
(d) 3 शाखाएं 5 चिडिय़ां
329. एक किसान अपने पशुओं और मुर्गियों की गिनती सिर और पैर के रुप में याद रखता है। यदि कुल 240 सिर और 640 पैर हैं तो कुल मुर्गियां कितनी हैं?
(a) 166
(b) 150
(c) 174
(d) 160
330. एक संख्या के वर्ग में 28 का वर्ग जोडऩे पर 1808 आता है। वह संख्या क्या होगी?
(a) 66
(b) 50
(c) 32
(d) 16
331. दो अंकों की एक संख्या के अंकों का योग 9 है और इस संख्या का नौ गुना उस नई संख्या का दोगुना हो जाता है, जो इसे पलटने से प्राप्त होती है। वह संख्या क्या है?
(a) 16
(b) 15
(c) 18
(d) 19
332. किसी संख्या में 177 से भाग दिया जाता है तो 65 शेष बचता है यदि उस संख्या में 59 से भाग दिया जाए तो कितना शेष बचेगा?
(a) 6
(b) 5
(c) 8
(d) 9
333. राम द्वारा एक दिन में किया गया कार्य श्याम द्वारा एक दिन में किए गए कार्य का आधा है। श्याम द्वारा एक दिन में किया गया कार्य मोहन द्वारा एक दिन में किए गए कार्य का आधा है। मोहन अकेला इस
काम को सात दिन में पूरा कर सकता है। तीनों मिलकर इस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 2
334. दो नल ए और बी एक हौज को क्रमश: 10 एवं 15 घंटे में भर सकते हैं। यदि ए नल 10 बजे सुबह खोला जाए, फिर अगले घंटे बी नल खोला जाए तथा ए को बंद कर दिया जाए, इसी तरह तीसरे घंटे ए को
खोला जाए तथा बी को बंद कर दिया जाए और यह प्रक्रिया तब तक चलती रहे जब तक हौज भर न जाए तो हौज कितने बजे भरेगा?
(a) 7 बजे शाम
(b) 9 बजे रात
(c) 6 बजे शाम
(d) 10 बजे रात
335. आसू एक काम को 12 दिन में कर सकता है। प्रणव उसी काम को 10 दिन में कर सकता है। आसू, प्रणव एवं रामू तीनों मिलकर उस काम को 5 दिन में पूरा कर सकते हैं तो रामू उस काम को कितने दिन में
करेगा?
(a) 70
(b) 90
(c) 60
(d) 50
336. एक ठेकेदार एक पुल 40 दिन में बनवाने का ठेका लेता है। उसने प्रारंभ में 100 आदमी काम पर लगा दिए तथा 35 दिन बाद 100 और आदमी बढ़ा दिए और काम ठीक समय पर पूरा हो गया। यदि वह
अधिक आदमी काम पर नहीं लगाता तो काम कितने दिन में पूरा हो जाता?
(a) 5
(b) 9
(c) 6
(d) 7
337. एक पाइप किसी टंकी को दूसरे पाइप की अपेक्षा तीन गुनी गति से भरता है। यदि दोनों पाइप मिलकर 36 मिनट में टंकी भर देते हैं, तो धीमी गति वाला पाइप अकेले उस टंकी को कितने समय में भरेगा?
(a) 154
(b) 144
(c) 116
(d) 147
338. एक कार्य को 8 आदमी 12 दिन में पूरा करते हैं तथा 4 महिलाएं इसे 48 दिन में पूरा करती हैं और 10 बच्चे इसी कार्य को 24 दिन में पूरा करते हैं। तो 10 आदमी 4 महिलाएं एवं 10 बच्चे मिलकर इस काम
को कितने दिन में पूरा करेंगे?
(a) 4
(b) 9
(c) 6
(d) 7
339. काकू और बंटी मिलकर एक काम को 12 दिन में पूरा करते हैं। बंटी और बेबू उस काम को 16 दिन में पूरा कर सकते हैं। काकू के काम करने की क्षमता बंटी से दोगुनी है। तो बेबू अकेला उस काम को कितने
दिनों में करेगा?
(a) 140/3 दिन
(b) 142/5 दिन
(c) 144/4 दिन
(d) 144/5 दिन
340. दो संख्याओं का ल.स. उनके म.स. का 28 गुना है। उनके ल.स. और म.स. का योग 1740 है और उनमें से एक संख्या 240 है तो दूसरी संख्या ज्ञात करो?
(a) 420
(b) 460
(c) 500
(d) 380
341. चार घडिय़ां 6, 8, 12 और 18 सेकेण्ड के अंतर पर बजती हैं। यदि वे बारह बजे एक साथ बजना प्रारंभ करती हैं तो फिर कब एक साथ बजेंगी और 6 मिनट के अंदर वह कितनी बार एक साथ बजेंगी?
(a) 6 बार
(b) 4 बार
(c) 7 बार
(d) 5 बार
342. 200 और 600 के बीच में कितनी संख्याएं 4, 5 और 6 से विभाजित हो सकती हैं?
(a) 7
(b) 6
(c) 8
(d) 9
343. तीन अंकों की सबसे बड़ी संख्या कौन सी है जिसको 6, 9 और 12 से भाग देने पर प्रत्येक बार 3 शेष बचता है?
(a) 979
(b) 654
(c) 975
344.वह बड़ी से बड़ी संख्या जिसके द्वारा संख्याओं 1675 एवं 2037 को भाग देने पर क्रमश: 6 तथा 5 शेष रहे?
(a) 127
(b) 134
(c) 145
(d) 198
345. दो संख्याओं का अनुपात 3:4 है और उनका म.स. 4 है तो उनका ल.स. कितना होगा?
(a) 12
(b) 16
(c) 24
(d) 28
346. 23 का ऐसा सबसे छोटा गुणज जिसे 18, 21 और 24 से भाग देने पर क्रमश: 7, 10 और 13 शेष बचता है वह है?
(a) 1240
(b) 3013
(c) 2364
(d) 7628
347. एक दूधवाले की एक टंकी में 75 लीटर तथा दूसरी टंकी में 45 लीटर दूध है। वह बड़ी से बड़ी माप क्या होगी जो दोनों टंकियों का पूरा-पूरा दूध माप सके?
(a) 12 लीटर
(b) 18 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) 10 लीटर
348. 10000 के निकटतम वह संख्या, जो 3, 4, 5, 6, 7 तथा 8 में से प्रत्येक द्वारा विभाजित होती है, होगी?
(a) 10080
(b) 10070
(c) 10090
(d) 840
349. वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात करें जिससे 50 और 60 को भाग देने पर क्रमश: 8 और 4 शेष बचे ?
(a) 20
(b) 16
(c) 24
(d) 14
350. पांच अंकों की सबसे बड़ी संख्या क्या होगी जिसमें 6, 7, 9, 10, 12 एवं 30 से भाग देने पर क्रमश: 3, 4,6,7,9 एवं 27 शेष बचता है?
(a) 99537
(b) 99716
(c) 98724
(d) 95614
गाणित अभ्यास 2
गाणित के प्रश्न अभ्यास के लिए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation