कॉर्पोरेट रेडिनेस ऐंड एम्प्लॉयमेंट एनहेंसमेंट
योग्यता : बारहवीं
अवधि : अलग-अलग
कोर्स-कॉस्ट : 70 रुपये प्रति घंटे
संस्थान : सेंटम लर्निग
www.centumlearning.com
कॉरपोरेट रेडिनेस प्रोग्राम पर्सनैल्टी डेवलपमेंट से संबंधित एक सर्टिफिकेट कोर्स है। इसमें मुख्य रूप से कैंडिडेट की ग्रूमिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स पर फोकस किया गया है। एक और कोर्स है-सेंटम स्मार्ट कोर्स। इसके तहत, कम्युनिकेशन, एनालिटिकल एबिलिटीज और लीडरशिप स्किल्स के बारे में बताया जाता है। इसके अलावा, इसमें रेज्यूमे डेवलपमेंट के बारे में भी बताया जाता है। यह कोर्स दो मॉड्यूल्स में क्रमश: 100 और 50 घंटे की अवधि में पढाया जाता है। सेंटम लर्निग के सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव दुग्गल कहते हैं, आज के प्रतियोगी दौर में कैंडिडेट की पर्सनैल्टी का अहम रोल होता है। हर एक कैंडिडेट की सोच, कम्युनिकेशन स्टाइल, चीजों को पेश करने का तरीका आदि स्किल्स ही उन्हें किसी भी इंडस्ट्री में प्रवेश करने और वहां स्टैब्लिश करने में की-फैक्टर्स का काम करते हैं। वे आगे कहते हैं, यह बेहद जरूरी है कि इस तरह के स्किल्स से वंचित होकर बढिया मौका खो रहे युवाओं को इस तरह के इंटरैक्टिव कोर्सेज मुहैया कराए जाएं। वास्तव में आज ऐसे इंस्टीट्यूट्स की सख्त जरूरत है।
बीए (ऑनर्स) इवेंट मैनेजमेंट
योग्यता : बारहवीं
अवधि : तीन साल
कोर्स-कॉस्ट : 9,70,000 रुपये
शुरुआती सैलरी : 30,000 से 40,000 हजार रुपये
संस्थान : लीड्स मेट इंडिया, भोपाल
www.leedsmetindia.in कुल आठ सेमेस्टर में बंटे इस कोर्स का छह हिस्सा थ्योरी और शेष दो हिस्से वर्क प्लेसमेंट से संबंधित हैं। इस खास प्रोग्राम को काफी दिलचस्प तरीके से डिजायन किया गया है। भोपाल के लीड कैंपस में दो साल पढाई पूरी करने वाले कैंडिडेट्स को यूके के प्रतिष्ठित लीड यूनिवर्सिटी में पूरे दो साल बिताने का मौका मिलेगा। इसमें से एक साल उन्हें बढिया वर्क एक्सपीरियंस भी हासिल हो सकेगा। इस दौरान कैंडिडेट्स 10,000 से 14,000 पाउंड्स तक अर्न कर सकते हैं। बहरहाल, इवेंट मैनेजर्स के लिए न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी जॉब्स की काफी अच्छी संभावनाएं हैं। इवेंट मैनेजर्स फिल्म और म्यूजिक से जुडे समारोहों से लेकर प्रोडक्ट लांच, पुरस्कार समारोह, विवाह अथवा निजी आयोजनों को ऑर्गनाइज करने का काम करते हैं। यदि आप इस कोर्स को ज्वाइन करने की सोच रहे हैं, तो बारहवीं में न्यूनतम साठ प्रतिशत अंकों के साथ-साथ, अंग्रेजी में भी इतने ही अंक होने चाहिए। उल्लेखनीय है कि ये अंक आईलेट्स के 6.0 अंक के बराबर होते हैं।
सर्टिफिकेट कोर्स इन टेलिकॉम सेल्स
योग्यता : ग्रेजुएशन
अवधि : 2-4 माह
शुरुआती सैलरी : 70,000 रुपये सालाना
कोर्स-कॉस्ट : 12,500
संस्थान : एनआईएस एकेडमी
टेलीकॉम इंडस्ट्री को बेहतरीन प्रोफेशनल्स उपलब्ध कराने के खास मकसद से ही इस प्रोग्राम को डिजाइन किया गया है। यहां खास तौर पर सेल्स मैनेजर्स की डिमांड होती है, जो टेलीकॉम के सभी एरियाज में एक्सपर्ट होते हैं। ये प्रोफेशनल्स सेल्स और कस्टमर से जुडे मामलों को डील कर सकते हैं। कंज्यूमर बिहेवियर, इंटरपर्सनल और कम्युनिकेशन स्किल्स आदि को विशेष तौर पर डिस्कस किया गया है। इस कोर्स को कंप्लीट करने वाले कैंडिडेट्स टॉप लेवल की टेलीकॉम कंपनियों में जॉब हासिल कर सकते हैं।
आईटीजी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation