गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल), गोवा ने असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट सहित विभागों में अन्य पदों के लिए ‘विकलांगता/एसटी (अनुसूचित जनजाति) एवं ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के साथ पीडब्ल्यूडी के लिए विशेष भर्ती अभियान’ के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार जीएसएल की वेबसाइट www.goashipyard.co.in द्वारा 05 अगस्त 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 17 पदों में से प्रत्येक 01 पद असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट (एचआर), ऑफिस असिस्टेंट, कुक और पेंटर के लिए हैं और 06 पद ट्रेनी स्ट्रक्चरल फिटर, 04 पद असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट (फाइनेंस) और 03 पद ट्रेनी मरीन फिटर के लिए हैं.
असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट (फाइनेंस) के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार द्वारा उपयुक्त विषय में स्नातक होना चाहिए और आईपीसीसी परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट (फाइनेंस) के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार द्वारा बैचलर इन बिज़निस एप्लीकेशन (बीबीए) उपाधि प्राप्त की होनी चाहिए या स्नातक उपधि के साथ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए.
ऑफिस असिस्टेंट के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार द्वारा किसी भी क्षेत्र में डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए तथा साथ में टायपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनिट हो एवं 01 वर्ष का कम्प्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स पूर्ण किया हो.
कुक/पेंटर के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार मैट्रीकुलेशन (10वीं कक्षा/एसएससी) उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
ट्रेनी स्ट्रक्चरल फिटर के लिए योग्यता मानदंड -
उम्मीदवार संबंधित विषय में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित व्यवसाय में एनसीटीवीटी होना चाहिए.
योग्य उम्मीदवार जीएसएल की वेबसाइट www.goashpyard.co.in द्वारा 05 अगस्त 2016 को या पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्रों को प्रिंट आउट निकालना होगा और अपने आवेदन पत्र को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 18 अगस्त 2016 को या पहले इस पते पर भेजें - ‘चीफ जनरल मैनेजर (एचआर एण्ड ए), डा. बी. आर. अम्बेडकर भवन, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, वास्को-डी-गामा, गोवा – 403802
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.
रिक्तियों का विवरण:
- असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट (फाइनेंस) - 04 पद
- असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट (एचआर) - 01 पद
- ऑफिस असिस्टेंट - 01 पद
- कुक - 01 पद
- पेंटर - 01 पद
- ट्रेनी स्ट्रक्चरल फिटर - 06 पद
- ट्रेनी मरीन फिटर - 03 पद
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार जीएसएल की वेबसाइट www.goashpyard.co.in द्वारा 05 अगस्त 2016 को या पहले ऑनलाइन आवेदन भरकर कर प्रिंट आउट निकालना होगा और अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ 18 अगस्त 2016 तक इस पते पर भेजें - ‘चीफ जनरल मैनेजर (एचआर एण्ड ए), डा. बी. आर. अम्बेडकर भवन, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, वास्को-डी-गामा, गोवा - 403802
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 05 अगस्त 2016
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि - 18 अगस्त 2016
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं - 03/2016
Important Links | |
विस्तृत अधिसूचना | |
अधिकारिक वेबसाइट |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation