राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर ने राजस्थान राज्य गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए राजस्थान तकनीकी प्रशिक्षण अधीनस्थ सेवा नियम 1975 के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में सीईटीटी प्रोजेक्ट हेतु जूनियर इंस्ट्रक्टर के 24 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त, 2016 को रात 12.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.
आरएसएमएसएसबी भर्ती के तहत में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में सीईटीटी प्रोजेक्ट हेतु कुल 24 पद जूनियर इंस्ट्रक्टर के लिए निर्धारित किये गए हैं.
आरएसएमएसएसबी भर्ती के तहत जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद के लिए पात्रता मानदंड:
आरएसएमएसएसबी भर्ती के तहत जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद के लिए शैक्षिक योगता एवं अपेक्षित अनुभव:
किसी केन्द्रीय/ राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10 वीं पास की हो या इसके समकक्ष अर्हता प्राप्त की हो. सम्बंधित ट्रेड में 02/ 03 वर्ष का डिप्लोमा या सम्बंधित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र या सम्बंधित ट्रेड में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण्पत्र. राजस्थानी संस्कृति और हिंदी भाषा की जानकारी. डिप्लोमाधारी हेतु सम्बंधित ट्रेड में अपेक्षित अनुभव 02 वर्ष और राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र/ राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र धारक हेतु अपेक्षित अनुभव 03 वर्ष हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए कृपया विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आरएसएमएसएसबी भर्ती के तहत जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद के लिए वेतनमान:
• रनिंग वेतनमान रु.9300-34800/- + रु.3600/- ग्रेड वेतन
आरएसएमएसएसबी भर्ती के तहत जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद के लिए आयु सीमा (01 जनवरी, 2017 के अनुसार):
20 – 37 वर्ष (सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार उपरि आयु सीमा में छूट दी गई है.)
यहां आरएसएमएसएसबी के तहत जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद की विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें.
आरएसएमएसएसबी भर्ती के तहत जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद हेतु रिक्ति विवरण:
• जूनियर इंस्ट्रक्टर – 24 कुल पद
• जूनियर इंस्ट्रक्टर (ट्रेवल एंड टूरिस्म सर्विसेज) – 02 पद
• जूनियर इंस्ट्रक्टर (रिटेल सर्विसेज) – 06 पद
• जूनियर इंस्ट्रक्टर (होस्पिलीटी ऑपरेशन – फ्रंट ऑफिस) – 04 पद
• जूनियर इंस्ट्रक्टर (होस्पिलीटी ऑपरेशन – हाउस कीपिंग) – 06 पद
• जूनियर इंस्ट्रक्टर (फ़ूड एंड बेवरेज सर्विसेज) – 04 पद
• जूनियर इंस्ट्रक्टर (वेस्टर्न क्लिनरी आर्ट) – 02 पद
आरएसएमएसएसबी भर्ती के तहत जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद हेतु आवेदन कैसे करें:
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से 29 अगस्त, 2016 को रात 12.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. उम्मीदवार परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया और इस सम्बन्ध में अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिये समय समय पर बोर्ड की वेबसाइट देखते रहें.
महत्वपूर्ण तिथियां:
• ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि: 29 जुलाई, 2016
• ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 29 अगस्त, 2016 को रात 12.00 बजे तक
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन परीक्षा प्रश्नोत्तरी देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें.
नवीनतम करेंट अफेयर्स के लिये क्लिक करें
महत्त्वपूर्ण लिंक | |
विस्तृत आधिकारिक अधिसूचना | |
आधिकारिक वेबसाइट |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation