झारखंड राज्य आजीविका प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) ने राज्य स्तर और ब्लॉकों के लिए वैकल्पिक बैंकिंग सेवाओं का समर्थन करने के लिए शॉर्ट टर्म कंसल्टेंट्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 17 जून 2016 और 18 जून 2016 को आयोजित होने वाले वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते है.
जेएसएलपीएस भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 08 पदों में से 01 पद सलाहकार अल्टरनेटिव बैंकिंग सेवा (राज्य स्तरीय) के लिए और 08 पद कंसल्टेंट्स वैकल्पिक बैंकिंग सर्विसेज (ब्लॉक) के लिए आवंटित है.
सलाहकार के लिए पात्रता: मास्टर (कंसल्टेंट्स –अल्टरनेटिव बैंकिंग सेवा (राज्य स्तरीय) के लिया मास्टर डिग्री और कंसल्टेंट्स - वैकल्पिक बैंकिंग सेवा ब्लाक के लिए स्नातक की डिग्री के साथ ही अन्य योग्यता और अनुभव की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 17 जून 2016 और 18 जून 2016 को आयोजित होने वाले वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं जो कि- सप्तऋषि सेवा भवन, तुपुदाना,रांची – झारखंड में आयोजित की जाएगी.
विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें
रिक्तियों का विवरण:
• कंसल्टेंट्स –अल्टरनेटिव बैंकिंग सेवा (राज्य स्तरीय): 01 पद
• कंसल्टेंट्स - अल्टरनेटिव बैंकिंग सर्विसेज (समर्थन ब्लॉक)]: 08 पद
साक्षात्कार की तिथि : 17 और 18 जून 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation