डायरेक्टरेट ऑफ़ वेटेरिनेरी एवं ए.एच सविर्सेस ने वेटेरिनेरी एवं ऐनिमल हस्बेंडरी विभाग, मणिपुर में एलडीसी, मिल्क रिकॉर्डर, वेटेरिनेरी असिस्टेंट एवं लैब असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार रोजगार कार्यालाय द्वारा निर्धारित प्रारूप में 22 सितम्बर 2016 को या पहले पंजीकृत हो सकते हैं एवं आवेदन पत्रों को 29 सितम्बर 2016 को या पहले जमा कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
विज्ञापन संख्या - जी/2/सीए/2011-वेटी (पॉइंट)
महत्वपूर्ण तिथियां -
रोजगार कार्यालाय में पंजीकरण की अंतिम तिथि - 22 सितम्बर 2016
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 29 सितम्बर 2016
रिक्तियों के विवरण -
•एलडीसी - 20 पद
•वेटेरिनेरी फील्ड असिस्टेंट - 10 पद
•मिल्क रिकॉर्डर - 04 पद
•लैबोरेटरी असिस्टेंट - 02 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
एलडीसी - उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से मैट्रिक्यूलेशन/एचएसएलसी या समकक्ष पूर्ण किया होना चाहिए एवं कमप्यूटर टाइपिंग गति अंग्रेज़ी में 30 शब्द प्रति मिनट तथा हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. उम्मीदवार को मणिपुरी एवं हिन्दी का ज्ञान होना चाहिए.
मिल्क रिकॉर्डर - उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से मैट्रिक्यूलेशन/ एचएसएलसी या समकक्ष पूर्ण किया होना चाहिए, साथ ही डेयरी कोआपरेटिव सोसाइटी/डेयरी प्लांट से मिल्क रिकॉर्डिंग में 01 वर्ष का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र हो तथा मणिपुरी एवं हिन्दी का ज्ञान होना चाहिए.
लैबोरेटरी असिस्टेंट - उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से मैट्रिक्यूलेशन/एचएसएलसी या समकक्ष पूर्ण किया होना चाहिए एवं लैबोरेटरी असिस्टेंट पाठ्यक्रम में प्रशिक्षित होना चाहिए. उम्मीदवार को मणिपुरी एवं हिन्दी का ज्ञान होना चाहिए.
वेटेरिनेरी असिस्टेंट - उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से मैट्रिक्यूलेशन/एचएसएलसी या समकक्ष पूर्ण किया होना चाहिए तथा मणिपुरी एवं हिन्दी का ज्ञान होना चाहिए.
वेटेरिनेरी असिस्टेंट पदों के लिए चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवार का चयन मौकिक परीक्षा/साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं तथा 22 सितम्बर 2016 से पहले अपने नाम को रोजगार विनिमय कार्यालयों द्वारा प्रायोजित कराएं एवं आवेदन का ‘डायरेक्टरेट ऑफ़ वेटेरिनेरी एवं ए.च सचिसेर्स, सांजेनथाँग, मणिपुर’, पर 29 सितम्बर 2016 को या पहले भेजें.
आवेदन शुल्क -
ओबीसी/सामान्य - रूपये 300
एससी/एसटी - रूपये 200
विस्तृत अधिसूचना के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation