राधेया चैरिटेबल ट्रस्ट के डी बी प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान, लातूर ने एसोसिएट प्रोफेसर एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 15 मई 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों) तक इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.
डी बी प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान, लातूर भर्ती 2016 के तहत कुल 14 पदों को भरा जाना हैं जिसमें 13 पद संकायों के एवं एक पद लाइब्रेरियन के हैं.
पदानुसार आवश्यक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- डायरेक्टर प्रोफेसर पद हेतु उम्मीदवार को प्रथम श्रेणी में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर एवं समकक्ष या 10 वर्ष का सम्बन्धित क्षेत्र में प्रासंगिक अनुभव होना आवश्यक है. एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 05 वर्ष के अनुभव के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर होना आवश्यक है. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 2 वर्ष के अनुभव के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर या समकक्ष. लाइब्रेरियन के पद हेतु उम्मीदवार के पास पुस्तकालय विज्ञान/सूचना विज्ञान/प्रलेखन विज्ञान में 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री हो या इसके समकक्ष कोई व्यावसायिक डिग्री हो. इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति सहित 15 मई 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों) तक या इससे पहले इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं- राष्ट्रपति, राधेया चैरिटेबल ट्रस्ट, डी बी संस्थान मैनेजमेंट एंड रिसर्च, एसआर नं 10,11 और 12, लातूर-नांदेड़ राजमार्ग, पोस्ट ऑफिस महालंगारा, चाकुर, जिला लातूर.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation