त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) द्वारा त्रिपुरा सिविल सेवा ग्रेड-II, त्रिपुरा पुलिस सेवा ग्रेड-II और समूह ए के राजपत्रित अधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए त्रिपुरा लोक सेवा आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. अर्ह अभ्यर्थी 16 जून 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
• पंजीकरण की तिथि: 15 मई 2014
• पंजीकरण बंद होने की तिथि: 16 जून 2014
पदों का विवरण
• त्रिपुरा सिविल सेवा ग्रेड-II: 40 पद
• त्रिपुरा पुलिस सेवा-II: 10 पद
कुल पद: 50 पद
पे स्केल: 13,575-37000/- (पे बैंड-4)+ 3700/- ग्रेड पे
अर्हता
• शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यलय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी को बंगाली, अंग्रेजी, कोकबारक भैषाओं का ज्ञान होना चाहिए.
• आयु सीमा: 1 मई 2014 को 21 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: अह अभ्यर्थियों को उपरेक्त तीन चरणों में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा.
• प्रारंभिक परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर
• मुख्य परीक्षा (विस्तृत प्रकार- लिखित)
• व्यक्तित्व परीक्षण
आवेदन कैसे करें.
• अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र त्रिपुरा ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं और अतिरिक्त काउंटर्स से निधारित शुल्क देकर प्राप्त कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में अभ्यर्थी को खाता संख्या 14711, सचिव, त्रिपुरा लोक सेवा आयोग के नाम शुल्क जमा करना होगा, इस शुल्क के बदले में कोई भी अतिरिक्त चार्ज या कमीशन नही लिया जाएगा.
• पूर्ण रुप से भरे हुए आवेदन पत्र निधारित प्रारुप पर 2 स्टैम्प आकार के फोटो और प्रवेश पत्र के साथ त्रिपुरा लोक सेवा आयोग सचविलाय के रिसेप्शन काउंटर पर 16 जून 2014 को शाम 5.00 बजे तक पहँच जाने चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation