नागपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सीनियर स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर/ट्रैफिक कंट्रोलर - एस 2, चीफ कंट्रोलर-एस3, सीनियर टेक्नीशियन-एस1 एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियर- एस 3 पर नियमित आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन 10 अक्टूबर 2016 को या पहले ऑनलाइन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 10 अक्टूबर 2016
रिक्तियों के विवरण -
पदों का नाम -
•सीनियर स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर/ट्रैफिक कंट्रोलर - एस2* - 17 पद
•चीफ कंट्रोलर-एस3 - 06 पद
•सीनियर टेक्नीशियन-एस 1 - 20 पद
•सीनियर सेक्शन इंजीनियर- एस 3 - 06 पद
योग्यता मानदंड -
•सीनियर स्टेशन कन्ट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर/ट्रैफिक कन्ट्रोलर - एस2* - किसी मान्यता प्राप्त शासकीय विश्वविद्यालय/संस्थान से तीन वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम या कोई भी स्नातक.
•चीफ कन्ट्रोलर –एस 3- किसी मान्यता प्राप्त शासकीय विश्वविद्यालय/संस्थान से तीन वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम या कोई भी स्नातक
•सीनियर टेकनीशियन - एस1 - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी कार्य में 02 वर्ष का आईटीआई पाठ्यक्रम या समकक्ष.
•सीनियर सेक्शन इंजीनियर - एस3 - किसी शासकीय विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में 03 वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम/बीई/बी.टेक या समकक्ष.
चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा के आाधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें -
उम्मीदवार जो नागपुर मैट्रो में नौकरी करने के योग्य एवं इच्छुक हैं वो अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप द्वारा नागपुर मैट्रो कॉर्पोरेशन नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन 10 अक्टूबर 2016 को या पहले मैट्रो हाउस, 28/2, आनन्द नगर, सीके नायडू आर डी, सिविल लाइन, नागपुर - 440001 पर भेजें.
विस्तृत विज्ञापन के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation