आज युवा चाहें, तो अपनी रुचि और योग्यता के अनुरूप कॅरियर का चुनाव कर सकते हैं। जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है, उनके लिए तो विकल्प और बढ जाते हैं। ऐसे लोगों के पास निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में काफी अवसर हैं। हाल ही में यूको बैंक ने आईटी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यदि आपके पास आईटी से संबंधित योग्यता है और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो यह अच्छा मौका है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई, 2011 है।
बैंक की वेबसाइट www.ucobank.com है।
आवश्यक योग्यता
यहां आप तभी अप्लाई कर सकते हैं, जब आपके पास आईटी इंजीनियरिंग से संबंधित डिग्री होगी। यानि इस पद की न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई या बीटेक की डिग्री है। आयु सीमा 25 से 40 वर्ष रखी गई है, साथ ही संबंधित क्षेत्रों में तीन वर्ष का अनुभव भी आवश्यक है।
कैसे करें सेलेक्शन पक्का
इस पद के लिए सिर्फ इंटरव्यू और जीडी होगा। जो इसमें सफल होंगे, उन्हें ही योग्य माना जाएगा। यदि आप स्मार्ट और आत्मविश्वासी हैं, तो इस इंटरव्यू और जीडी में बेहतर प्रदर्शन करके सेलेक्शन पक्का कर सकते हैं।
जीडी और इंटरव्यू
जीडी और इंटरव्यू सभी परीक्षाओं का अनिवार्य अंग बन गए हैं। इसमें सफल तभी हो सकते हैं, जब आप अपनी बातों को टू दी प्वाइंट रखेंगे और तर्क सहित व्याख्या करने में सक्षम होंगे। ग्रुप डिस्कशन का मकसद उम्मीदवार की टीम के तौर पर काम करने की क्षमता को परखना है।
अमूमन ऐसे टॉपिक्स पैनल द्वारा चुने जाते हैं, जो उम्मीदवार की पर्सनैलिटी को सामने ले आते हैं। ग्रुप डिस्कशन में प्रमुख है कि आप सोचते क्या हैं, टॉपिक को कैसे विश्लेषित करते हैं, सम-सामयिक जानकारियां कितनी हैं और किस तरह आप टॉपिक को प्रस्तुत करते हैं। सबसे अधिक फोकस लीडरशिप और निर्णय लेने की क्षमता पर होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि आप विषय को ध्यान से सुनते हैं और उसकी अच्छी समझ रखते हैं, तो डिस्कशन की शुरुआत कर सकते हैं। विषय के बारे में नहीं जानने पर दूसरों को सुनें।
अपने प्वॉइंट को तथ्यों और आंकडों के साथ रखें, डिस्कशन का सार निकालें। ऐसा करने से सफलता के चांसेज बढ जाएंगे। इंटरव्यू के लिए कोई निश्चित पैमाना नहीं है। कई बार बेहद सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं। पर्सनल इंटरव्यू में आपका प्रेजेंटेशन मायने रखता है। इंटरव्यू के दौरान जॉब और आपकी जिंदगी के पहलुओं के बारे में पूछा जाता है। उत्तर देते समय असहजता या भावुकता जाहिर नहीं होनी चाहिए। आत्मविश्वास इंटरव्यू में सफलता का पैमाना है। पर्सनल इंटरव्यू अपनी स्मार्टनेस को दिखाने का अच्छा अवसर है। आप अपनी पर्सनैलिटी के प्रत्येक पहलू, किस शहर से ताल्लुख रखते हैं, किस संस्थान से आपने पढाई की जैसी बातों के बारे में विस्तार से और ताíकक जानकारी एकत्रित करें। जिस पद या कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस संबंध में एकत्रित की गई पूर्व जानकारी आपके पर्सनल इंटरव्यू को बेहतर बनाती है।
विजय झा
निखारें काबिलियत, पाएं सर्विस
आज युवा चाहें, तो अपनी रुचि और योग्यता के अनुरूप कॅरियर का चुनाव कर सकते हैं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation