भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने तकनीशियन– सी और इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु (ईएटी) के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 27 मई 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
बीईएल की स्थापना भारत सरकार ने बेंगलुरु में भारतीय रक्षा सेवाओं में विशेषज्ञ इलेक्ट्रॉनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए रक्षा मंत्रालय के तहत 1954 में की थी. धीरे– धीरे यह भारत और विदेश के ग्राहकों की विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतों को पूरा करने वाला एक बहु– उत्पाद, बहु– प्रौद्योगिकी, बहु– इकाई कंपनी बन गया.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीखः 27 मई 2014
रिक्तियों का विवरण
पद का नाम
• तकनीशियन–सीः 5 पद
• इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु (ईएटी): 3 पद
पदों की कुल संख्याः 8
वेतनमान
• तकनीशियन–सीः 8740– 3%– 22150
• इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु (ईएटी): 10050– 3%– 25450
पात्रता
शैक्षणिक योग्यता
• तकनीशियन–सीः फिटर में आटीआई और एक वर्ष की अप्रेंटिशशिप या 3 वर्ष का राष्ट्रीय अप्रेंटिशशिप सर्टिफिकेट कोर्स.
• इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु (ईएटी): 3 वर्ष का फुल टाइम मैकनिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा.
आयु सीमा
• दोनों ही पदों के लिए 1 अप्रैल 2014 को उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
• आयु सीमा में छूट नियमों के अनुसार दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
• सामान्य/ ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 /– रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
• अनुसूचित जाती के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छुट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के आधार पर होगा
आवेदन कैसे करें
• उम्मीदवारों को सबसे पहले बीईएल की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
• सभी मायनों में भरा हुआ आवेदन फॉर्म, चालान और आवश्यक दस्तावेजों/ प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियां साधारण डाक से, 'डिप्टी मैनेजर (एचआर/ सेंट्रल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, जालाहालि पोस्ट, बैंगलोर 560013 पर 27 मई 2014 से पहले भेज दें.
• आवेदन फॉर्म के लिफाफे पर स्पष्ट अक्षरों में …………पद के लिए आवेदन जरूर लिखा होना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation