भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, केरल में पायलट / प्रेक्षक के रूप में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए अविवाहित भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह कोर्स दिसंबर, 2014 में प्रारंभ होगा. योग्य अभ्यर्थी 11 अप्रैल 2014 तक या उससे पहले ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि: 11 अप्रैल 2014
आवेदन पत्र की मुद्रित प्रति एवं दस्तावेज़ प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 21 अप्रैल 2014
लघु सूचीबद्ध उम्मीदवारों के लिए एसएसबी इंटरव्यू: जून 2014 से अक्टूबर 2014 तक बेंगलुरु में आयोजित किये जाएँगे.
पदों का विवरण:
पद का नाम
पायलट (पुरुष)
प्रेक्षक (पुरुष और महिला)
योग्यता:
(क) सामान्य उम्मीदवार: न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री.10 +2 को गणित व भौतिकी विषय के साथ उत्तीर्ण किया गया हो
(ख) सीपीएलधारक: न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री. उम्मीदवार ने 10+2 को गणित व भौतिकी विषय के साथ उत्तीर्ण किया हो व डीजीसीए (इंडिया) द्वारा जारी वैध एवं चालू सीपीएल धारण करता हो.
नोट: स्नातक अंतिम वर्ष वाले आवेदन नहीं कर सकते हैं.
पायलट / प्रेक्षक एसएससी अधिकारी वेतन 15,600–39,100 से प्रारंभ होता हैं एवं ग्रेड वेतन 6000/- एवं दर्ज़े के अनुसार
पायलट / प्रेक्षक एसएससी अधिकारी वेतन 15,600-39,100 से प्रारंभ होता हैं एवं ग्रेड वेतन 6000 /- एवं दर्ज़े के अनुसार
आयु सीमा:
(क) सामान्य: 19 से 24 वर्ष के बीच (उम्मीदवार ने 2 जनवरी 1991 व 01 जनवरी 1996 के मध्य जन्म लिया हो, इसमें दोनों दिनांक सम्मिलित हैं.
(ख) सीपीएलधारक: 19 से 25 वर्ष के बीच (उम्मीदवार ने 2 जनवरी 1990 व 01 जनवरी 1996 के मध्य जन्म लिया हो, इसमें दोनों दिनांक सम्मिलित हैं.
शारीरिक मानक:
(क) ऊँचाई और वजन: पुरुषों की न्यूनतम ऊँचाई 162 .5 सेमी. तथा महिलाओं के लिए सहसंबद्ध वजन, पैरों की लंबाई, बैठने पर ऊँचाई और जाँघ की लंबाई के साथ न्यूनतम 152 सेमी.
(ख) नेत्रदृष्टि: दूर दृष्टि के लिए न्यूनतम स्वीकार्य दृष्टि मानक 6/6, 6/9 जो की 6/6 तक सही हो सके, उम्मीदवार को वर्णांध/रतौंधी नहीं होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें ?
1. nausena-bharti.nic.in पर लॉगिन करें, आवेदन पूरा करें एवं जमा करें.
2. आवेदन की कंप्यूटर प्रिंट आउट लेकर इसकी एक प्रति के साथ संबंधित दस्तावेज़ लगाकर निम्न पते पर भेजें:
पोस्ट बॉक्स नं. 02,
सरोजिनी नगर,
नई दिल्ली - 110023
एसएससी: शॉर्ट सर्विस कमीशन सेवा 10 वर्षों के लिए होती हैं जिसको सेवा आवश्यकताओं और उम्मीदवार के प्रदर्शन एवं उसकी इच्छा के अधीन 14 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation