भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने विदेशी सेवा के आधार पर 45 अलग– अलग पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 11 फरवरी 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
• आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीखः 11 फरवरी 2014
रिक्तियों का विवरण
कुल रिक्तियां : 45
भर्ती का प्रकारः विदेशी सेवा में प्रतिनियुक्ति के आधार पर
भर्ती की अवधिः शुरुआत में एक वर्ष के लिए
नोटः आवेदक को केंद्र या राज्य सरकार का कर्मचारी, केंद्र/ राज्य सरकारों की सरकारी कंपनियों या स्वायत्त निकायों या नियामक प्रधिकरण या विश्वविद्यालय या अकादमिक या अनुसंधान या न्यायिक संस्थाओं आदि का कर्मचारी ही होना चाहिए.
ए. प्रोफेशनल स्टाफः
1. सलाहकारः 04 पद
वेतनमानः ग्रेड पे 10000 रुप. के साथ 37404 रु. से 67000 रु.
2. निदेशकः 02 पद
वेतनमानः ग्रेड पे 8900 रुप. के साथ 37404 रु. से 67000 रु.
3. संयुक्त निदेशकः 14 पद
वेतनमानः ग्रेड पे 8700 रुप. के साथ 37404 रु. से 67000 रु.
4. उप निदेशकः 12 पद
वेतनमानः ग्रेड पे 7600 रुप. के साथ 15600 रु. से 39100 रु.
बी. सपोर्ट स्टाफः
5. संयुक्त निदेशकः 01 पद
वेतनमानः ग्रेड पे 8700 रुप. के साथ 37404 रु. से 67000 रु.
6. उप निदेशकः 02 पद
वेतनमानः ग्रेड पे 7600 रुप. के साथ 15600 रु. से 39100 रु
7. सहायक निदेशकः 01 पद
वेतनमानः ग्रेड पे 6600 रुप. के साथ 15600 रु. से 39100 रु
8. कार्यालय प्रबंधकः 07 पद
वेतनमानः ग्रेड पे 5400 रुप. के साथ 9300 रु. से 34800 रु
9. निजी सचिवः 02 पद
वेतनमानः ग्रेड पे 4200 रुप. के साथ 9300 रु. से 34800 रु.
अधिकतम आयु सीमाः प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्ति के लिए 56 वर्ष से अधिक नहीं ( आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख को).
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के लिए– अधिसूचना देखएं.
आवेदन कैसे करें: इच्छुक योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवश्यक प्रमाणपत्रों/ दस्तावेजों/प्रशंसापत्रों/ अंकपत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ
संयुक्त निदेशक (विधि एवं मानव संसाधन)
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
तीसरा तल, एचटी हाउस, के. जी. मार्ग, नई दिल्ली– 110001
पर, उचित माध्यम के जरिए 11 फरवरी 2014 तक भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation