मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय(सीडीएमओ), बारगढ़ ने राज्य बजट के तहत अनुबंध के आधार पर स्टाफ नर्स, जूनियर लैब तकनीशियन, जूनियर रेडियोग्राफ़र, एमपीएचडब्ल्यू (एफ) और एमपीएचडब्ल्यू (एम) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 20 मई 2016 तक या इससे पहले इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.
सीडीएमओ, बारगढ़ भर्ती 2016 के तहत कुल 197 रिक्त पदों को भरा जाना है जिसमें स्टाफ नर्स के 124 पद, जूनियर लैब तकनीशियन के 07 पद, जूनियर रेडियोग्राफ़र के 08 पद, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता(महिला) के 50 एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता(पुरुष) के 08 पद शामिल हैं. इन पदों का विज्ञापन संख्या- 3246 है.
पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक मानदंड निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार हैं- स्टाफ नर्स के पद हेतु वैसे उम्मीदवार आवेदन के योग्य है जिन्होंने उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा के तहत विज्ञान विषय में 12 कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया हो/ जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स में राज्य सरकार या निजी संस्थान जो भारतीय नर्सिंग परिषद ओडिशा नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त हो द्वारा आयोजित परीक्षा के द्वारा डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त की हो. सभी पदों के लिए आवेदन हेतु आयु सीमा 21 से 32 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी है. अन्य पदों से सम्बन्धित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित इन पदों के लिए अपना आवेदन पत्र 20 मई 2016 तक या इससे पहले इस पते पर भेज सकते हैं- मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, बारगढ़.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation