उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2017 की इंटरमीडिएट की परीक्षा से 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम अलग-अलग कर दिए हैं. पाठ्यक्रम परिषद की धिकारिक वेबसाइट के अलावा सभी स्कूलों की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
अब वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा में 11वीं के पाठ्यक्रम से प्रश्न नही पूछे जाएँगे.
बोर्ड के अनुसार वर्ष 2016 में 11वीं की परीक्षा में इसी कक्षा के पाठ्यक्रम से जुड़े प्रश्न पूछे जाएँगे. इसमें 12वीं के पाठ्य्कम को शामिल किया जाएगा. उपरोक्त परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित होगी. इसी प्रकार परिषद द्वारा वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा में 12वीं का पाठ्य्कम ही पूछा जाएगा.
वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा में परिषद ने समस्त विषयों के पाठ्यक्रम को अलग- अलग किया है. पाठ्यक्रम का विभाजन होने से बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी में आसानी होगी.
माध्यमिक शिक्षा सचिव शैल यादव ने सभी जिलों के डीआईओएस कार्यालयों में संबंधित प्रपत्र भेज दिया है,
Comments
All Comments (0)
Join the conversation